featured यूपी

तीसरी लहर से पहले तैयारी: लखनऊ के दो अस्पतालों को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

तीसरी लहर से पहले तैयारी: लखनऊ के दो अस्पतालों को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति ने लखनऊ के दो अस्पतालों में 10-10 लीटर के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं।

समिति के सचिव और सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने राजधानी स्थित उत्तर रेलवे इंडोर कोविड अस्पताल और कैंटोनमेंट अस्पताल में 10 कंसंट्रेटर मुहैया कराए हैं। इस दौरान पूर्व विधायक और और प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं।

दो जिलों में 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था

मयंक जोशी ने कहा कि, सिंगापुर के नागरिकों के सहयोग से 30 लाख की लागत के 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लखनऊ एवं प्रयागराज के कोविड अस्पतालों को आवश्यकतानुसार मुहैया कराए जाएंगे। इसमें से पांच कंसंट्रेटर उत्तर रेलवे इंडोर कोविड अस्पताल लखनऊ, पांच कंसंट्रेटर कैंटोनमेंट अस्पताल कैंट लखनऊ और 18 कंसंट्रेटर प्रयागराज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लेवल एक व दो अस्पतालों को दिए जाएंगे।

तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारी जरूरी: रीता बहुगुणा जोशी

वहीं, सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने समिति के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि, शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचाया। केंद्र और प्रदेश सरकारों ने कड़ी मेहनत करके इसपर काबू पाया। अब तीसरी लहर से निपटने के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसीयू बेड आदि की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। इन तैयारियों में सामाजिक संगठन भी अपना अपना योगदान दे रहे हैं। ये प्रयास सरहनीय है।

‘कर्फ्यू फ्री यूपी में लापरवाही से दूर रहे जनता’

इसके अलावा प्रयागराज सांसद ने यह भी कहा है कि यूपी में बुधवार से लॉकडाउन और आंशिक कोरोना कर्फ्यू हट रहा है, लेकिन संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसीलिए लापरवाही से दूर रहकर सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। साथ ही सभी को टीका लगवाकर इस जंग को जीतना है।

Related posts

भाजपा : डेंगू, चिकनगुनिया से निपट नहीं सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल

shipra saxena

राम रहीम के बाद अब राधे मां का नंबर, केस दर्ज करने के आदेश

Pradeep sharma

रियो में साक्षी ने भारत का खोला खाता, महिला कुश्ती में जीता कांस्य पदक

bharatkhabar