featured राज्य

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा- योगी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 2022 का चुनाव

मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने कहा- योगी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा 2022 का चुनाव

मथुराः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रही उठापटक के बीच मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी पिछले चार सालों में उत्तर प्रदेश में सराहनीय विकास कार्य किया है।

कोरोना और उसके बचाव के सवालों पर जवाब देते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मैं कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुकी हूं, मेरे समर्थकों ने भी वैक्सीन लगवा ली है। इसलिए मैं सभी देशवासियों से कहना चाहती हूं कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। अगर आप सभी ऐसा करते हैं तो तीसरी लहर की संभावना काफी हद तक कम हो जायेगी। अगर तीसरी लहर आती भी है तो स्थिति साधारण रहेगी, दूसरी लहर के जैसी स्थिति नहीं उत्पन्न होगी। इसलिए आप सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं।

बिना किसी अफवाह के लगवाएं वैक्सीन

हेमा ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके तहत केंद्र एंव राज्य सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुईं हैं। इसके साथ ही लोगों को कोरोना नियमों का भी ध्यान रखते हुए पालन करने की आवश्यकता है।

Related posts

माता सीता को ‘टेस्ट ट्यूब’ बताकर फंसे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अदालत में शिकायत दर्ज

rituraj

राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन, सुनने पहुंचे हजारों भक्त

Saurabh

धवन पहुंचे शिखर पर रच दिया ऐसा  इतिहास जिसे कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सकता

mahesh yadav