दुनिया

केन्या में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिस अधिकारी घायल

kenya accedent केन्या में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 4 पुलिस अधिकारी घायल

नैरोबी। केन्या की राजधानी नैरोबी में पुलिस का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें सवार कम से कम चार पुलिस अधिकारी घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नौरोबी काउंटी पुलिस के कमांडर जापहेथ कूम ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नैरोबी की मथारे मलिन बस्ती के ऊपर उड़ान भरते वक्त गुरुवार को बिल्कुल नया आगस्टा वेस्टलैंड 139 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

kenya-accedent

कूम ने बताया स्थानीय समयनुसार शाम चार बजे नेशनल यूथ सर्विस फील्ड के अंदरूनी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने कहा कि घटना के दौरान हेलीकॉप्टर पर सवार चारों पुलिस अधिकारी दैनिक गश्त पर निकले थे। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पायलट को हेलीकॉप्टर को जमीन पर लैंड कराने में काफी मुश्किलें आईं। इस हेलीकॉप्टर की क्षमता 15 यात्रियों की है।एक माह के भीतर दुर्घटना का शिकार हुआ यह दूसरा पुलिस हेलीकॉप्टर है। इससे पहले 22 अगस्त को बेल टाइप चॉपर नैरोबी के विल्सन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

Related posts

रोहिंग्या मामला: वरुण गांधी ने कहा, ‘अतिथि देवो भव:’

Pradeep sharma

पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी

Rahul

दलाई लामा ने ट्रंप को जीत पर दी बधाई

shipra saxena