featured उत्तराखंड

मुख्यमंत्री की पहल पर ‘कोरोना वारियर से विनर’ आयोजित

uttrakhand

समाज में जागरूकता के लिये कोरोना विनर्स की खेल स्पर्धाओं का आयोजन

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन का मैच खेला

वाकाथन का भी फ्लैग ऑफ किया

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कोरोना विनर्स के लिये आयोजित वाकाथन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने  वाकाथन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन का मैच भी खेला। डबल्स में एक तरफ मुख्यमंत्री व एक कोरोना विनर थे जबकि दूसरी तरफ सचिव खेल बीके संत व एक अन्य कोरोना विनर थे। इसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से गेम जीता।

WhatsApp Image 2020 10 18 at 11.15.56 AM मुख्यमंत्री की पहल पर 'कोरोना वारियर से विनर' आयोजित WhatsApp Image 2020 10 18 at 11.15.57 AM 1 मुख्यमंत्री की पहल पर 'कोरोना वारियर से विनर' आयोजित WhatsApp Image 2020 10 18 at 11.15.57 AM 2 मुख्यमंत्री की पहल पर 'कोरोना वारियर से विनर' आयोजित WhatsApp Image 2020 10 18 at 11.15.56 AM 1 मुख्यमंत्री की पहल पर 'कोरोना वारियर से विनर' आयोजित WhatsApp Image 2020 10 18 at 11.15.57 AM 3 मुख्यमंत्री की पहल पर 'कोरोना वारियर से विनर' आयोजित

समाज में कोविड-19 से लङाई के जज्बे को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर ‘कोरोना वारियर से विनर’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसमें खेल विभाग के तत्वावधान में कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं। इसी के तहत रविवार को मुख्यमंत्री ने सीएम आवास से वाकाथन का फ्लैग ऑफ किया और बैडमिंटन का मैच खेला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के देश  कोरोना से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य पर कोरोना के अनेक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। हम सभी एकजुट होकर ही इससे लङाई में जीत सकते हैं। कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है परंतु हम सभी अब और अधिक सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। विशेष तौर पर आने वाले त्यौहारों को देखते हुए मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी का ध्यान रखना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कोरोना से ठीक हुए लोगों के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जाती थी लेकिन अब यही कोरोना विनर्स कोरोना से लड़ाई में हम सभी का हौंसला बढ़ा रहे हैं। कोरोना विनर्स के लिए आयोजित इन कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज में कोविड-19 को लेकर और अधिक जागरूकता आएगी। हम सभी को समझना होगा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।

Related posts

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक पर रोक लगाने वाले अध्‍यादेश को दी स्वीकृति

mahesh yadav

कुलभूषण जाधव मामले में दोपहर 3:30 बजे इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला

kumari ashu

1 दिसंबर 2020 से बदलने वाले हैं ये नियम, पड़ेगा आपकी जेब पर असर!

Hemant Jaiman