उत्तराखंड

उत्तराखंड: बर्फबारी के चपेट में आने से 12 ट्रैकरों-पोर्टरों की मौत

बर्फबारी

उत्तराखंड से जैसे लगाता है मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले उत्तराखंड में बारिश ने कहर मचाया था, तो बर्फबारी आफत बन कर सामने आई है। उत्तराखंड स्थित हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। इसकी चपेट में आने से 3 अलग-अलग घटनाओं में कुल 12 लोगों की मौत हुई है।

बागेश्वर में पिंडारी ग्लेशियर से ट्रेकिंग करने वाले 34 सदस्यीय समूह के 4 लोग बर्फबारी की चपेट में आने से मारे गए। हालांकि इस टीम के बाकी सभी सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं। इसके साथ, उत्तरकाशी में हर्षिल और हिमाचल प्रदेश के बीच गायब हुए 11 ट्रैकर बर्फबारी की चपेट में आ गए थे, जिसमें से 5 लोगों के शव को बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली और बंगाल के ट्रैकरों का 11 सदस्यीय समूह 17 अक्टूबर से लापता था। दूसरी तरफ, आईटीबीपी पेट्रोलिंग पार्टी के साथ 17 अक्टूबर को गए 3 लापता पोर्टरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। कुल मिलाकर हिमालयी बर्फबारी में अब तक 12 मौतों की खबर है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 17 से 20 अक्टूबर तक लगातार मौसम खराब रहा। भारी बारिश के चलते प्रदेश भर में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सबसे अधिक तबाही प्रदेश के कुमाऊं रीजन में हुई। नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा में अब भी रेस्क्यू चल रहा है तो 4 धाम यात्रा ​दोबारा शुरू हो गई है, लेकिन बद्रीनाथ का रास्ता पूरी तरह खुलना बाकी है।

Related posts

Char Dham Yatra: बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण यात्रा रोकी, हजारों की संख्या में यात्री फंसे

Rahul

उत्तराखण्डःपर्यटन स्थलों और ट्रेकिंग मार्गों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है-राज्यपाल

mahesh yadav

उत्तराखंड सरकार ने अतिथियों पर खर्च किए 68 लाख रुपये

Rani Naqvi