featured बिहार यूपी

पटना में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, यूपी में 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत 

rain bihar पटना में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, यूपी में 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत 

लखनऊ. बिहार में भारी बारिश ने जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। पटना में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। शहर के सभी इलाके जलमग्न हैं। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास में भी पानी भर गया। 15 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के 8 जिलों में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के छह शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। वार्ड और आईसीयू तक में पानी है। मरीजों को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शिफ्ट किया गया। हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। आपात स्थिति में ही मरीजों को एडमिट किया जा रहा है। पटना जंक्शन का रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया। पानी भरने के चलते 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। 6 ट्रेनें रद्द और पांच ट्रेनों का रास्ता बदला गया।

वहीं बिहार में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, गया, जमुई, औरंगाबाद और जहानाबाद समेत 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में एहतियात के तौर पर स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। 

बिहार में गंगा, गंडक, महानंदा जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 घंटे निगरानी का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक नेपाल में भारी बारिश की आशंका जताई है। नेपाल में ज्यादा बारिश होने पर गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती समेत उत्तर बिहार की कई नदियों में बाढ़ आने का खतरा मंडराने लगा है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को भी 10 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लखनऊ में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी स्कूल बंद कर दिए हैं। कानपुर में भी शुक्रवार रातभर बारिश हुई। राज्य में बारिश से जुड़े हादसों में 44 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 12 जिलों में आज भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

Related posts

आपका मोटापा आपके होने वाले बच्चें की सेहत पर डाल सकता है नुकसान

mohini kushwaha

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जहां चंद्रशेखर आजाद से किया किनारा, तो कांग्रेस ने लगाया गले

Rani Naqvi

युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, हर्षवर्धन सिंह बने महामंत्री

Shailendra Singh