featured देश

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली सहित बाकी राज्यों ऐसा रहेगा मौसम 

mausam weather forcost इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली सहित बाकी राज्यों ऐसा रहेगा मौसम 
पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। हालांकि आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को अभी भी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
अभी नहीं है बारिश के आसार
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दिल्ली में अभी छह दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। इसके अलावा बिहार और झारखंड में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है और इसी के साथ ऐसे जिलों में येलो चेतावनी भी जारी की है। जिसके चलते अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी भी बताई गई है।
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार एक जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम गर्म रहेगा। पश्चिमी हवाओं की वजह से अभी दिल्ली में मॉनसून देरी से आएगा। फिलहाल दिल्ली में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बने रहने की संभावना है। जिसके चलते अभी लोगों को राहत नहीं मिलने के आसार हैं।

Related posts

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से मिली छुट्टी

Rahul

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के 11 आतंकवादी ढेर

rituraj

14 अप्रैल 2022 का पंचांग: मेष संक्रांति आज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar