featured Breaking News देश राज्य

हैदराबाद: भारी बारिश से बढी लोगों की मुश्किलें, 3 की मौत

hydrabad हैदराबाद: भारी बारिश से बढी लोगों की मुश्किलें, 3 की मौत

हैदराबाद। इन दिनों हैदराबाद में जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। सोमवार को हुई बारिश के कारण लोगों को यहां खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को यहां इतनी भयंकर बारिश हुई की अब बाढ़ जैसे हालात बनने लग गए हैं। बारिश का कारण मॉनसून को बताया जा रहा है। इस आत्मघाती बारिश के कारण हैदराबाद से एक बच्चा समेत तीन लोगों के मरने की भी खबर सामने आई है।

hydrabad हैदराबाद: भारी बारिश से बढी लोगों की मुश्किलें, 3 की मौत
hydrabad flood

इस मामले में सीएम चंद्रशेखर राव ने स्थिति को देखते हुए सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि राहत बचाव कार्यों को जल्द ही काम पर लगाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी मंगलवार के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। बारिश इतनी भयानक थी कि इससे ट्रैफिक पूरी तरह से बहाल हो गया। बारिश के कारण गाड़ी जहां थी वह वहां ही रुक गई।

बात की जाए मौसव विभाग अधिकारियों कि तो शाम 4.30 और 8.30 के बीच में इतनी बारिश हुई की इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान यहां 67.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इतनी ज्यादा बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी का सैलाब आ गया और हालात बाढ़ जैसे बन गए। बारिश के कारण मची तबाही के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारियों को शहर का पानी निकालने के काम पर लगा दिया गया है। वही बारिश के कारण एक चार महीने के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण एक घर की दीवार गिर गई। जिसके बाद एक पिता और उसके चार महीने के बच्चे की मौत हो गई।

Related posts

संसद से विदा हुए सचिन और रेखा, 6 साल तक सिर्फ बचाई सदस्यता

rituraj

राम मंदिर: धर्मसभा से भैयाजी जोशी की फुंकार, कानून बनाए सरकार, भीख नहीं मांग रहे,

Ankit Tripathi

उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने हटाया चप्पल मार सांसद से बैन

kumari ashu