featured यूपी

खत्म हुआ मानसून का इंतजार, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

खत्म हुआ मानसून का इंतजार, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। रविवार को ही मानसून ने राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है। वहीं, इस बार भी समय से पहले ही मानसून की दस्तक ने लोगों को गर्मी से राहत का काम किया है।

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा में मानसून का प्रवेश हो गया है। दो से तीन दिनों में पूरे राज्य में बारिश का दौर शुरू हो जायेगा। मौसम विभान ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी, गोरखपुर, और बस्ती समेत बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, बहराइच और अयोध्या जिलों में ते बारिश की संभावना है।

बता दें कि रविवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार को जारी रहा, जिसकी वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली।

Related posts

केजरीवाल ने साधा जंग पर निशाना, कार्टून साझा कर विरोधियों से ली चुटकी

shipra saxena

गणतन्त्र दिवस की परेड में दिखाई देगी राम मंदिर के माॅडल की झांकी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

Aman Sharma

भारत और चीन की दोस्ती कैसे कराएगा अमेरिका?

Mamta Gautam