featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरिश, अलर्ट मोड पर NDRF

Capture 1 5 अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरिश, अलर्ट मोड पर NDRF

Nirmal Almora अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरिश, अलर्ट मोड पर NDRFनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

उत्तराखंड राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद में पिछले 24 घण्टे से लगातार बरिश हो रही है।

85 MM बारिश की गई रिकॉर्ड

बता दें बारिश की वजह से अल्मोड़ा के कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं। वहीं जनपद की अल्मोड़ा-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 6 ग्रामीण सड़कें अवरूद्ध हैं। तेज बारिश के चलते कोसी नदी, रामगंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। और अल्मोड़ा जनपद में करीब 85 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है।

एलर्ट मोड पर NDRF

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन और आपदा विभाग ने जनपद की सभी तहसीलों को अलर्ट कर दिया है। वहीं जिला आपदा अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि विभाग के अलर्ट के बाद सभी तहसीलों में जेसिंबी मशीनों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही आगामी मॉनसून को लेकर जिले में NDRF को भी अलर्ट मोड पर रखा है।

Related posts

3 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव खत्म, 28 को आएगा फैसला

Pradeep sharma

सृजन घोटाले में सीबीआई ने की पहली कार्रवाई

Rani Naqvi

मेरठ: पत्‍नी से लड़ाई के बाद पति ने की ऐसी हरकत, जानकर आ जाएगी शर्म

Shailendra Singh