featured उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जनजीवन प्रभावित 

उत्तराखंड उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जनजीवन प्रभावित 

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित होगा। वहीं, देहरादून सहित मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस कारण अगले तीन दिन तक प्रदेश में शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। इससे कई मसूरी सहित कई पर्यटक स्थलों का तापमान माइनस 3 से 4 डिग्री तक जाने की संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बीते सोमवार से ही पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई थी। वहीं मंगलवार को मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, जोशीमठ, उत्तरकाशी सहित पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित रहा। देहरादून शहर में भी बीते सोमवार की रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार की दोपहर बाद तेज हो गई। वहीं, मसूरी में दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई जबकि धनोल्टी में शाम के समय बर्फबारी शुरू हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के 2500 मीटर से ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। 1800 से 2500 मीटर तक के क्षेत्रों जैसे मसूरी, नैनीताल, धनोल्टी, मुक्तेश्वर, चकराता आदि जगहों पर भी मध्यम बर्फबारी होगी, यहां एक से 2 फुट तक बर्फबारी हो सकती है। इस कारण मसूरी, धनोल्टी, चकराता, नैनीताल, मुक्तेश्वर आदि पर्यटक स्थलों पर सड़कें बंद हो सकती हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड रहने की संभावना जताई है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिलों के मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है।

Related posts

मणिपुर: मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने विधानसभा में साबित किया बहुमत

Rahul srivastava

आखिर क्यों चर्चा में आ रहा है रोहित शर्मा का जूता, जानिए पूरी कहानी

Aditya Mishra

Share Market Today: शेयर बजार की लाल निशान से शुरूआत, सेंसेक्स व निफ्टी में भारी गिरावट

Rahul