Breaking News featured देश

किसान आंदोलनः ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, जानें क्या बोले चीफ जस्टिस

67a34692 4922 4ff4 a555 dacf9f9e89a9 किसान आंदोलनः ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, जानें क्या बोले चीफ जस्टिस

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन को आज 56वां दिन है। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर डटे हुए हैं। इसके साथ ही आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता होनी है। क्योंकि पिछली 9 वार्ताओं में कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। इसके साथ ही किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने का ऐलान किया है। जिसके चलते इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से जुड़े मामलों पर सुनवाई की है। इसके साथ ही आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। जिसके चलते चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि हम मामला लंबित नहीं रखेंगे। पुलिस तय करे, उसे अधिकार है।

26 जनवरी को किसान करेंगे टैक्ट्रर मार्च-

बता दें कि किसान आंदोलन दिनों दिन उग्र होता जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानूनों का सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम यहीं डटे रहेंगे। इसके साथ ही किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च करने का ऐलान किया है। जिसके चलते आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और दिल्ली पुलिस से इस पर फैसला लेने को कहा था। इसी बीच आज सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने कहा कि हम मामला लंबित नहीं रखेंगे। पुलिस तय करे, उसे अधिकार है। इसके साथ ही आज किसान संगठनों और सरकार के बीच फिर एक बार समाधान निकालने के लिए 10वें दौर की बैठक होगी। सरकार और किसानों की इस जंग में इस समय कोई रास्ता निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

RSS ने समाधान ढूंढने को कहा-

इसके साथ ही आज किसान आंदोलन पर आरएसएस की ओर से एक बड़ा बयान आया है। RSS से संबंध रखने वाले सुरेश जोशी भैयाजी ने दोनों पक्षों से समाधान ढूंढने को कहा है। इसके साथ ही आरएसएस का कहना है कि किसी भी आंदोलन का बहुत लंबे समय तक चलना समाज की सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

Related posts

लुज्निकी स्टेडियम में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

mahesh yadav

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीलिंग से बचने के लिये हरदीप पुरी से लगाई गुहार

Trinath Mishra

भयंकर कोहरे और ठंड से हुआ नए साल का आगाज

Vijay Shrer