हेल्थ

नारियल पानी पीने के ये फायदे आपको कर देंगे हैरान

nariyal नारियल पानी पीने के ये फायदे आपको कर देंगे हैरान

नई दिल्ली। नारियल पानी पीते हुए बीच को किनारे लोग अक्सर दिख जाते होंगे। नारियल पानी में कई न्यूट्रि‍शंस जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विभिन्न प्रकार के विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नारियल पानी बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। नारियल पानी के फायदे जानकार आप आज ही नारियल पीना शुरु कर देंगे।

 

nariyal नारियल पानी पीने के ये फायदे आपको कर देंगे हैरान

ब्लड प्रेशर-
नारियल पानी पीने से हाई ब्लड प्रेशर में फोरन आराम मिलता है। ब्लड प्रेशर से हार्ट अटैक और स्ट्रोक तक हो सकता है। हाई बीपी को नार्मल करने के लिए नारियल पानी सबसे बेहतरीन उपाय होता है।

वजन-
नारियल पानी फैट फ्री होता है और इसके सेवन से वेट भी कम होता है।इसमें एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को स्मूथ बनाते हैं। ज्यादा से ज्यादा नारियल पानी के सेवन से वजन में कमी आती है।

ब्लड शुगर-
नारियल पानी प्रोटीन और फाइबर सामाग्री होती है जो डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नारियल पानी से डायबिटीज़ के कुछ हानिकारक साइड इफेक्ट की गंभीरता भी कम हो सकती है।

Related posts

फुले जयंती से शुरू हुआ देश में टीका उत्सव, जानें खास बातें

Saurabh

एम्स के निर्देशक ने दी चेतावनी, कहा एहतियात बनाए रखें क्योंकि कोविड अभी खत्म नहीं

Neetu Rajbhar

ईएसआईसी के दो डॉक्टरों पर रिश्तवखोरी का आरोप, दर्ज हूई एफआईआर

bharatkhabar