हेल्थ

गरम दूध पीने के हैं जबरदस्त फायदे

milk गरम दूध पीने के हैं जबरदस्त फायदे

नई दिल्ली। दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। छोटे बच्चे तो पूरी तरह से दूध पर ही निर्भर होते हैं। बड़े होने पर हम दूसरी सारी चीजें खाने-पीने लगते हैं और दूध से किनारा कर लेते हैं।दूध का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। दूध पीने से शरीर को ताजगी मिलती है और आराम भी मिलता है।

 

milk गरम दूध पीने के हैं जबरदस्त फायदे

हमारे दांतों और हड्ड‍ियों को कैल्शियम की जरूरत होती है। हर रोज गर्म दूध पीने से हमारे दांत और हड्डियां मजबूत बनती हैं।दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन उपलब्ध होता है। इस आधार पर भी इसे हर रोज लिए जाने की सलाह दी जाती है। दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म दूध से करने से शरीर दिनभर ऊर्जावान बना रहता है। इसके साथ ही ये मांसपेशियों के विकास के लिए भी बहुत जरूरी है।

दूध का सेवन करने से गला भी अच्छा रहता है। अगर आपके गले में तकलीफ है तो दूध के कप में चुटकीभर कालीमिर्च भी मिला सकते हैं।ऑफिस से घर लौटने पर आप दिनभर का तनाव भी अपने साथ लेकर आते हैं। ऐसे में हल्का गर्म दूध पीना आपको इस तनाव से राहत दिलाने में मदद करेगा। दूध पीने के बाद दिनभर का तनाव कम हो जाएगा और आप राहत महसूस करेंगे।

Related posts

अगर आपके बच्चों को भी है सर्दी-जुकाम की परेशानी तो अपनाएं ये तरीके , मिलेगी राहत

Rahul

सर्दियों में त्वचा को खास बेहतर कैसे बनाएं

Trinath Mishra

लौकी और अदरक का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है

piyush shukla