हेल्थ देश

कोरोना की सबसे सस्ती दवा को किया गया लांच, 33 रुपए होगी कीमत

कोरोना की सबसे सस्ती दवा

कोरोना के इलाज में कुछ हद तक कारगर साबित होने वाली बहुत सारी दवाई मार्केट में है। जिनकी कीमत बहुत अधिक है। अब हैदराबाद में कोरोना की सबसे सस्ती दवा लाई गई है। जिसको मात्र 33 रुपए में ख़रीदा जा सकता है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस को कुछ हद तक मात देने में कारगर साबित होने वाली दवा फेविपिराविर बाजार में काफी समय से है। यह दवाई काफी महंगी है। अब इस दवाई का सस्ता वर्जन हैदराबाद की जेनेरिक फार्म कंपनी ने लांच किया है। एमएसएन ग्रुप ने इसे फेविलो नाम से बाजार में उतारा है। इस दवा में फेविपिराविर की डोज है जो कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज में बहुत मददगार है। एमएसएन ग्रुप से पहले सिप्ला, हेटेरो, ग्लेनमार्क, जेनवर्क्ट फार्मा जैसी कंपनियां भी फेविपिराविर को अलग-अलग नामों से लांच कर चुकी है। फेविलो दवा हैदराबाद की जेनेरिक फार्मा ने लॉन्च की है। एमएसएन कंपनी का दावा है कि उसकी दवा सबसे सस्ती है। यह दवा भारतीय बाजार में आसानी से उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए बहुत सारी दवाई बाजार में उपलब्ध है और बहुत सारी दवाई ऐसी हैं जिनका प्रयोग भी किया गया है और कुछ हद तक उसके रिजल्ट भी देखे गए हैं। लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है जो इस वायरस को खत्म कर सकें। शुरुआती लक्षणों में काम आने के लिए बहुत सारी दवाई कारगर साबित हुई है। जिसमें फेविपिराविर भी शामिल है।

कोरोना की सबसे सस्ती दवा हैं फेविलो

फार्मा कंपनियां बहुत सारी दवाई बनाने में लगी हुई हैं। जिससे इस वायरस को पूरी तरह हटाया जा सके ऐसी दवा अभी तक बाजार में नहीं आई है जो इसके इलाज में पूरी तरह कारगर साबित हो। आपको बना दें कि इसके इलाज के शुरुआती लक्षणों में काम आने वाली दवाई ही बहुत महंगी है जिसके लिए अलग-अलग फार्मा कंपनियां अपनी तरफ से सस्ती दवाई लाने का प्रयास कर रही है जिसमें हैदराबाद के एमएसएन ग्रुप में सफलता पाई है और उसने इस दवा को सस्ती कीमतों में बाजार में उतारने का दावा किया है और जल्द ही यह उपलब्ध भी हो जाएगी।

33 रुपए होगी टेबलेट की कीमत

कंपनी ने 200 एमजी फेविपिराविर की एक टेबलेट की कीमत 33 रुपए रखी है। बताया यह भी जा रहा है कि फेविपिराविर की 400 एमजी की टेबलेट भी जल्द बाजार में आ जाएगी। इससे पहले भी कंपनी कोरोना वायरस मरीजों के लिए एंटीवायरल ड्रग ओसेलटामिविर को ओस्लो नाम से लांच कर चुकी है। जो 75 एमजी टेबलेट के रूप में बाजार में उपलब्ध है। जिसे बाजार से खरीदा जा सकता है लेकिन इन दवाओं का रिजल्ट किस मरीज में किस प्रकार का हो सकता है यह बताना मुमकिन नहीं है। डॉक्टरों की सलाह के बाद की यह दवाई मरीज को दी जा सकती है।

दवा बाजार में आसानी से होगी उपलब्ध

इस दवा को लेकर कंपनी के सीएमडी डॉ एमएसएन रेड्डी का दावा है कि फेविलो कोविड-19 की दवा सबसे कारगर और सबसे किफायती है .इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी दवाओं की गुणवत्ता पर खास तौर से ध्यान रखती है और इस दवा को आसानी से बाजार से खरीदा जा सकता है। कंपनी दवा को आसानी से लोगों तक पहुंचाने में विश्वास रखती है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों के लिए फेविपिराविर को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से अप्रूवल मिल चुका है। जिसके चलते इसे बाजार में उतारा गया है और यह है आसानी से उपलब्ध हो जाती है। लेकिन यह दवाई डॉक्टर की सलाह के बाद ही ली जा सकती है यह हलके लक्षण होने पर ही अपना असर करती है।

Related posts

पीएम से मिलने की योजना बना रहा निर्मोही अखाड़ा, ये होंगी मांगे

Trinath Mishra

जानिए क्या थी भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव की आखिरी इच्छा !

rituraj

कुछ बातों का रखें ख्याल तो रहेंगे ठंड में स्वस्थ और निरोगी

piyush shukla