featured हेल्थ

गर्भावस्था में कोविड होने पर बढ़ सकता है इन बिमीरियों का ख़तरा, जानें ये अहम बातें

मेगा

एक स्टड़ी के मुताबिक जो महिलायें गर्भावस्था के दौरान कोविड संक्रमित होती हैं, उनमें प्री-एक्लेमप्सिया होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है।   जिससे की मां और बच्चा दोनों की मौत हो सकती है। बता दें कि प्री-एक्लेमप्सिया गर्भावस्था के 20वें हफ्ते के बाद रक्तचाप में अचानक वृद्धि है।

एक अध्ययन से पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान सॉर्स कोव 2 संक्रमण वाली महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान संक्रमण के बिना प्रीक्लेम्पसिया होने की संभावना 62 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान सॉर्स कोव 2 संक्रमण गंभीर विशेषताओं, एक्लम्पसिया और एचईएलएलपी सिंड्रोम के साथ प्री-एक्लेमप्सिया की परेशानी भी देखने को मिल सकती है।

एचईएलएलपी सिंड्रोम गंभीर प्री-एक्लेमप्सिया का एक रूप है, जिसमें हेमोलिसिस (लाल रक्त कोशिकाओं का टूटना), लिवर ,एंजाइम और कम प्लेटलेट काउंट शामिल हैं।

हाई ब्लड प्रैशर के अलावा प्री-एक्लेमप्सिया में सिरदर्द, चेहरे और हाथों में सूजन, धुंधला दिखाई देना,, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ देखी जा सकती है।

शोधकतार्ओं ने कहा कि प्री-एक्लेमप्सिया का जल्द पता लगाने के लिए संक्रमित गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखना चाहिये ताकि वो इस परेशानी का शिकार ना हों। समय रहते टेस्ट करवाने चाहिये ।

गर्भावस्था के दौरान एमआरएनए कोविड -19 वैक्सीन लेनी वाली महिलाएं अपने बच्चों को उच्च स्तर के एंटीबॉडी पास करती हैं।

बता दें कि 36 नवजात शिशुओं, जिनकी मां को गर्भावस्था के दौरान फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्न कोविड -19 वैक्सीन दी गयी थी, उन्होंने 100 प्रतिशत शिशुओं में जन्म के समय एंटीबॉडी बनाये।

Related posts

मानुषी छिल्लर को महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में किया जाएगा सम्मानित

Rani Naqvi

कोरोना के केस कम हो रहे हैं, बढ़ता मौत का आंकड़ा बना बड़ी चिंता

Nitin Gupta

जमीन से आ रहीं अजीब आवाजें, वैज्ञानिकों ने की भयंकर तबाही की चेतावनी जारी..

Rozy Ali