हेल्थ featured

बर्गर खाने से पहले हो जाए सावधान-हो सकता है ये नुकसान

004 बर्गर खाने से पहले हो जाए सावधान-हो सकता है ये नुकसान

नई दिल्ली। अगर आपको भी बर्गर खाने का बहुत शौक है और अगर आप भी हर समय बर्गर खाते रहते है तो बस…अब सावधान हो जाए क्योकि ये बर्गर आपको नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां… ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली का दिल कहने जाने वाले कनॉट प्लेस में जहां राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक नामी अमेरिकी फास्ट फूड चेन के आउटलेट बर्गर किंग के बर्गर से प्लास्टिक का टुकड़ा बरामद हुआ है और प्लास्टिक का टुकड़ा निकलने के बाद मामला लगातार गरमाता जा रहा है।

004 बर्गर खाने से पहले हो जाए सावधान-हो सकता है ये नुकसान

बर्गर में मिला प्लास्टिक का टुकड़ा

बता दे कि इस घटना की शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस ने आउटलेट के शिफ्ट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई। बता दे कि ये मामला 13मई का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राकेश कुमार ने आउटलेट से पनीर वेजी बर्गर खरीदा था। राकेश कुमार को बर्गर खाने के दौरान मुंह में किसी ठोस चीज का अहसास हुआ।

खाने में परेशानी होने पर उन्होंने बर्गर का हिस्सा बाहर निकालकर देखा तो उसमें प्लास्टिक का टुकड़ा चिपका हुआ था। बाद में पता चला कि प्लास्टिक के टुकड़े से उनके गले का अंदरुनी हिस्सा हल्का सा कट गया है। राकेश ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस उन्हें लेडी हॉर्डिग अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।

फूड विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक गंभीर मसला है। नामी-गिरामी कंपनियों के आउटलेट पर भी अगर इस तरह की लापरवाही होती है तो इसके लिए दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। बता दे कि विशेषज्ञों के मुताबिक प्लास्टिक की वस्तु गले में फंसने से जान भी जा सकती है। बता दे कि इस मामले में फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि इस मामले की कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए।

Related posts

जेटली मानहानि केस : सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका की खारिज

shipra saxena

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी

Shailendra Singh

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आज 263 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

Rahul