featured दुनिया देश हेल्थ

OMICRON से बचाएगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज ? स्टडी में हुआ खुलासा

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

यूके में हुई एक नई स्टडी से पता चला है कि भारत में कोविशील्ड के नाम से इस्तेमाल हो रही ओक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ करीब 70-75 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।

यह भी पढ़े

पहले गुपचुप की शादी, अब तेजस्वी यादव ने RJD नेताओं को भेजा संदेश, जल्द आएंगे बिहार

 

वहीं दूसरी ओर इजराइल में किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि  फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से होने वाली मृत्यु दर को 90 प्रतिशत तक कम कर सकती है।

बूस्टर डोज पर छिड़ी नई बहस

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन वैक्सीनेट लोगों को संक्रमित कर रहा है, लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तीसरे बूस्टर डोज पर भी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी  का कहना है कि कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज ओमिक्रॉन वैरिएंट के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 70-75 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

dose corona OMICRON से बचाएगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज ? स्टडी में हुआ खुलासा

581 ओमिक्रॉन संक्रमित मामलों पर विश्लेषण

हेल्थ एजेंसी ने कहा कि भारत में कोविशील्ड के नाम से इस्तेमाल की जा रही ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका और फाइजर/बायोएंडटेक की वैक्सीन के दोनों डोज कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ कम सुरक्षा प्रदान करते हैं। हालांकि वैक्सीन का तीसरा बूस्टर डोज नए वैरिएंट के खिलाफ इम्यूनिटी बूस्ट करता है। यह दावा 581 ओमिक्रॉन संक्रमित मामलों के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं।

ब्रिटेन में मामले 10 लाख को कर सकते है पार

UKHSA के मुताबिक, ‘ऐसा अनुमान है कि अगर मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया तो ब्रिटेन में संक्रमण के मामले इस महीने के अंत तक 10 लाख को पार कर जाएंगे।शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि बूस्टर डोज नए वैरिएंट के खिलाफ 70-75 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। हालांकि ये आंकड़े बिल्कुल नए हैं, इसलिए अनुमान में बदलाव की संभावना है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि कोविड-19 की गंभीरता के खिलाफ वैक्सीन अभी भी बेहतर बचाव कर सकती है, जिसकी जरूरत अस्पतालों में इलाज के लिए है।

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

वैक्सीन का पहला डोज बेहद जरूरी

डाॅक्टरों की माने तो ‘शुरुआती अनुमानों को देखते हुए सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ऐसे संकेत हैं कि दूसरी डोज के कुछ दिनों बाद ओमिक्रॉन से संक्रमित होने का जोखिम डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा रहता है। हमें उम्मीद है कि कोविड-19 के गंभीर लक्षणों के खिलाफ वैक्सीन अच्छा रिजल्ट देगी। अगर आपने अभी तक वैक्सीन का पहला डोज नहीं लिया है तो इसे जल्द लगवा लें।’

बचाव के लिए उठांए ये जरूरी कदम

जहां तक संभव हो लोगों को वर्क फ्रॉम होम पर ही रखा जाए घर से बाहर भीड़ वाली जगहों पर बिना मास्क पहने ना निकलें हाथों को लगातार धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें अगर शरीर में बीमारी का कोई लक्षण नजर आ रहा है तो इसकी जांच कराएं और खुद को आइसोलेशन में रखें।

 

Related posts

आज से फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, जानिए किसको और कैसे लगेगी डोज

Rahul

उपहार हादसा : सुप्रीम कोर्ट से गोपाल अंसल को नहीं मिली राहत

shipra saxena

नहीं आती नींद तो अपनाएं ये तरीके पलक झपकते ही सो जाएंगे!

Shagun Kochhar