featured दुनिया देश हेल्थ

ये महीना सबसे खतरनाक, अभी नहीं सुधरे तो भारत में भी कहर बरपा सकता है OMICRON

कोरोना

ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है और ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 650 के पार हो गई है। तेजी से बढ़ते इन मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों के लिए कई तरह के निर्देश जारी किए हैं । ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़े

ओमिक्रॉन संकट के बीच दिल्ली में येलो अलर्ट, फिर से लागू हुई GRAP प्रणाली

 

विदेशों में ये वैरिएंट पूरी तरह हावी हो चुका है और लगातार चेतावनी जारी की जा रही है कि आने वाले दिनों में भारत में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है।

भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा ओमिक्रॉन

भारत में कोरोना का नया वैरिएंट (New variant of Covid-19) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में अब ओमिक्रॉन के मामले 650 से भी ज्यादा हो गए हैं।  ओमिक्रॉन की बढ़ती मामलों को देखते हुए पाबंदियां भी बढ़नी शुरू हो गईं हैं।  एक्सपर्ट्स का दावा है कि आने वाले दिनों में भारत में भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट्स की दो टूक

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS), हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर संबित के अनुसार, भारत में जनवरी 2022 के अंत तक Covid-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘जनवरी के अंत तक कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं। पूरी दुनिया जिस चुनौती का सामना कर रही है, हमें भी उसका सामना करना होगा।

जेनेटिक टेस्टिंग की जरूरत

डॉक्टर संबित ने कहा, ‘अभी तक हमने COVID-19 के मामलों में वृद्धि नहीं देखी है। लेकिन अब ये धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हम ये निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि ये ओमिक्रॉन की वजह से हो रहा है या फिर डेल्टा की वजह से क्योंकि इसके लिए  जेनेटिक टेस्टिंग की जरूरत है। इनमें से अधिकतर लोगों को बुखार, सिरदर्द, बंद नाक और खांसी की समस्या हो रही है। अभी तक हमने ऐसा मरीज नहीं देखा है जिसे सांस की तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी हो।

भारत में तीसरी लहर आने की आशंका

एक्सपर्ट ने कहा कि भारत में जल्द ही third wave of Covid आ सकती है। उन्होंने कहा, ‘अस्पतालों में ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाओं जैसी सभी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है। दुनिया जिस चीज का सामना अभी कर रही है। आने वाले दिनों में हम भी उसी का सामना करेंगे।

ओमिक्रॉन हो सकता है बिग फैक्टर

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर महामारी एक्सपर्ट्स का कहना है कि केवल फेस्टिवल की वजह से कोरोना के मामले नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित किया जा चुका ओमिक्रॉन भी जिम्मेदार है। ओमिक्रॉन की वजह से आने वाले दो महीनों में इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

जनवरी- फरवरी में बढ़ सकता है संक्रमण

महामारी एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोविड के मामलों में अचानक से बढ़ोत्तरी होगी और फिर इसका ग्राफ धीरे.धीरे गिरने लगेगा। भारत में कोविड के सबसे ज्यादा मामले 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आ सकते हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है और कोविड से संक्रमित नहीं हुए हैंए उन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा।

ज्यादा लोगों की जानें नहीं जाएंगी

एक अन्य एक्सपर्ट ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और पजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन इससे ज्यादा लोगों की जानें नहीं जाएंगी। सफदरजंग हॉस्पिटल में कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर जुगल किशोर ने कहाए हम कह सकते हैं कि 60 से 70 फीसदी कोविड केस ओमिक्रॉन की वजह से हो सकते हैं जबकि बाकी के लिए अन्य वैरिएंट जिम्मेदार हो सकते हैं।

ओमिक्रॉन के मरीजों में दिख रहे हैं ये लक्षण

डॉक्टर्स के मुताबिक डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों में 4 अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं। इसमें थकान, जोड़ों का दर्द, सर्दी और 102 से लेकर 108 डिग्री तक तेज बुखार महसूस हो रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो भले ही आपमें कोई लक्षण ना दिखाई दे रहे हो आप बिना देरी के कोरोना का RT-PCR टेस्ट करा लें। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपमें कोरोना के कोई भी लक्षण हैं और आपका टेस्ट भले ही नेगेटिव आता हो तो भी आपको खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए।

संक्रमण सोशल डिस्टेंसिंग ना होने पाने पर और तेजी से फैलता है। सर्दियों में लोग कमरों में बंद रहते हैं और एक.दूसरे से मुलाकात करते हैं। ऐसे वक्त में इंफ्लुएंजा के मामले भी बढ़ जाते हैं।

Related posts

पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे 18 हजार करोड़, मुख्य सचिव ने दी जानकारी

Aman Sharma

देखें वीडियो- पुलिस की लापरवाही और सिस्टम ने बलात्कार पीड़िता के साथ की हैवानियत

piyush shukla

मलबे में दबे 10 माह के मासूम को निकाला जिंदा, बचावकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं

mahesh yadav