featured देश हेल्थ

Corona Case in India: देश में 24 घंटे में मिले 9,629 नए कोरोना केस, 61 हजार के पार एक्टिव मरीज

506bvl38 coronavirus testing india Corona Case in India: देश में 24 घंटे में मिले 9,629 नए कोरोना केस, 61 हजार के पार एक्टिव मरीज

Corona Case in India: भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। आज फिर से बीते के मुकाबले कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट शुरुआत

कोरोना के मिले 9,629 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 9,629 नए केस मिले हैं, जबकि इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 61,013 दर्ज किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 6,660 नए केस मिले थे, जो पिछले कई दिनों से सामने आ रहे कोरोना के दैनिक नए मामलों के मुकाबले काफी कम थे।

कोरोना के एक्टिव केस 61,013
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोरोना के 61,013 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4,43,23,045 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। इसके अलावा देश में अब तक 5,31,398 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है।

कोरोना टीकाकरण में इतने लोगों ने लगाई खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Related posts

India Corona Cases: भारत में मिले 2,338 नए कोरोना मामले, 19 लोगों ने हारी जिन्दगी

Rahul

किसी की सुनने को तैयार नहीं है ‘तानाशाह’ सरकार: कांग्रेस

Shailendra Singh

मार्क जुकरबर्ग ने माना- फेसबुक से लीक हुआ 9 करोड़ यूजर्स निजी डाटा लीक, भारतीय भी शामिल

rituraj