Breaking News यूपी

वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

लखनऊ: सीएम योगी ने वैक्सीनेशन को लेकर बनाया खास प्लान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जबसे कोरोना की दूसरी लहर आई है, तभी से सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूती देने में लगी हुई है। वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है।  इसी क्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने टीकाकरण और भविष्य की तैयारियों पर अपनी बात रखी।

संक्रमण से बचाव का वैक्सीन एकमात्र तरीका है। प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन को बढ़ावा दे रही है। इसी पर अपडेट देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश के अंदर 4 करोड़ 58 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश सरकार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाने की कोशिश में लगी हुई है।

मंगलवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन

मंगलवार को मेगा वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 75 केंद्र बनाए गए हैं, कॉलोनी और बाजारों को भी इसमें शामिल किया गया है। इन केंद्रों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

लखनऊ शहर की बात करें तो यहां अलीगंज, गोमती नगर, आशियाना, महानगर, आलमबाग, चौक, इंदिरा नगर, हजरतगंज, राजाजीपुरम, चिनहट, जानकीपुरम, डालीगंज, त्रिवेणी नगर, सरोजिनी नगर, काकोरी, ठाकुरगंज, रायबरेली रोड पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए हर एक क्षेत्र इसमें शामिल है।

Related posts

IAS अभिषेक का गाना हुआ लॉन्च, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सुनील भराला

Saurabh

फाइनल में भिड़ेंगी भारत की दो बेटियां, गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का

lucknow bureua

मतदाताओं को जागरुक करने के लिए दिव्यांगों ने निकाली रैली

Rahul srivastava