Breaking News featured देश राज्य हेल्थ

राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा 2021 तक आयेगी वैक्सीन

harshwardhan राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा 2021 तक आयेगी वैक्सीन

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के आंकड़े बढ़कर 51 लाख को पार कर गए हैं। सबसे दुख की बात यह है कि प्रतिदिन लगभग 90 हजार केस सामने आ रहे हैं। सरकार एक तरफ अपने दावे कर रही है तो दूसरी तरफ हकीकत बिल्कुल अलग है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पिछले दिनों राज्यसभा में कहा था कि वैक्सीन 2021 की शुरुआत और 2020 के अंत तक ही आने की उम्मीद है इससे पहले हम किसी तरह के इलाज के बारे में सोच नहीं सकते सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र इसका उपचार है। ऐसे में सवाल बनता है कि क्या भारत में बढ़ रहे यह आंकड़े इसी तरह से बढ़ते रहेंगे?

अमेरिका ने अभी तक कुल 5 करोड़ टेस्ट किए हैं और डॉक्टर हर्षवर्धन को उम्मीद है कि भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देंगा। डॉ. हर्षवर्धन ने सांसदों को जानकारी दी कि सामान्य तौर पर यह बताया जा रहा था कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 50 से 60 लाख मौत हो सकती है लेकिन उस तरह का आंशका निर्मूल साबित हुई है। करीब 1.3 बिलियन आबादी वाले देश में  रोजाना 11 लाख टेस्ट किए जा हे हैं। 

डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस के बारे में दुनिया को 7 जनवरी को जानकारी दी थी और तभी से भारत सरकार  कोरोनावायरस से बचने की पूरी तैयारी कर ली थी सरकार ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा में यहां तक कहा था कि, सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी की अगुवाई में जिस तरह से देश ने कोरोना का मुकाबला किया है वो काबिलेतारीफ है। सभी राज्यों से सलाह मशविरे के बाद ही फैसले किये गए। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को क्या है उम्मीद

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को यह उम्मीद है कि 2021 की शुरुआत में कोरोनावायरस वैक्सीन आ जाएगी और आम जनता को राहत जरूर मिलेगी। डॉ हर्षवर्धन ने राज्यसभा को बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव कोशिश की गई है और उसका असर नजर भी आ रहा है। इस समय  महामारी से मरने वालों की संख्या कम है। सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना प्रसाक को रोकने में जुटी हुई है। यह समय किसी को आरोपित करने का नहीं है। 13 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं लेकिन दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यहां स्थिति ज्यादा बेहतर है।

मिलाकर देखना यह है कि भारत सरकार कोरोनावायरस की वैक्सीन के आने का इंतजार करती है या इससे पहले बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को रोकने में कोई और उपाय आजमाती है। सबसे दुख की बात यह है कि भारत कोरोनावायरस के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है पूरे विश्व में और आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है।

Related posts

मऊ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनः सतीश मिश्रा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मंदिर के नाम पर हुई लूट

Shailendra Singh

सत्यदेव नारायण आर्य बने हरियाणा के 17वें राज्यपाल

rituraj

“राम सिया के लव कुश” के प्रसारण पर लगी रोक तो न्यायालय की दर पर पहुंचा कलर्स टीवी

Trinath Mishra