Fitness Food Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

ghee आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

हमारे देश और घर में एक चीज़ काफ़ी फेमस है वो है घी । जिसे काफी लोग अपनी रोज़ की डाइट में शामिल भी करते हैं।

यह भी पढ़े

 

सावन का पहला सोमवार, महेंद्रनाथ मंदिर में मची भगदड़ , 2 महिलाओं की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

 

घी का इस्तेमाल भी काफी आसान है। घी स्वस्थ फैट्स का अच्छा स्त्रोत है और आपकी दिल की सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचा सकता है। खाली पेट घी खाने के भी कई फायदे हैं, क्योंकि यह पाचन क्रिया को साफ कर कब्ज़ से निजात दिलाता है।

 

ghee 2022 5 13 121248 आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

घी में एंटी-एजिंग और दिल को स्वस्थ रखने वाले गुण होते हैं, यह आंखों की सेहत के लिए अच्छा साबित होता है। इसके अलावा घी दिमाग, याददाश्त, पाचन को बढ़ावा देने, त्वचा आदि के लिए लाभदायक होता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो घी सबके लिए फायदेमंद नहीं हो सकता है और कई लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

हर चीज़ जिसे हेल्दी माना जाता है, ज़रूरी नहीं कि आपको सूट करे। इस बात पर ध्यान देना भी ज़रूरी है कि यह आपकी बॉडी को सूट कर रहा है या नहीं।

तो आइए जानें कि घी का सेवन किन लोगों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

आंचल ब्रांड

घी हमारी पाचन क्रिया के लिए पचाना मुश्किल होता है। अगर आप अक्सर पाचन और पेट की समस्याओं से जूझते हैं, तो घी का सेवन न करें।

लीवर सिरोसिस, स्प्लेनोमेगाली, हेपेटोमेगाली, हेपेटाइटिस आदि जैसे लिवर और प्लीहा के रोगों में घी खाने से बचना चाहिए।

प्रेग्नेंसी के दौरान घी का सेवन करते वक्त दुगनी सावधानी बरतनी चाहिए। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपका वज़न काफी बढ़ जाता है, तो फिर घी बिल्कुल न खाएं।

बुखार में घी न खाएं, खासतौर पर मौसम में बदलाव के वक्त होने वाले बुखार में।

ghee आप भी हैं घी के शौकीन तो हो जाएं सावधान, ऐसी हालत में न खाएं घी

Related posts

प्रदेश भर एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक 187 की मौत, 33214 नए मरीज

sushil kumar

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए केस, 302 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

लोहिया संस्थान के नए निदेशक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

sushil kumar