Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

4 yoga अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

आज के इस दौर में लोग काफ़ी बिज़ी हो गए हैं । जिसके चलते वह अपने शरीर की तरफ़ ध्यान नहीं दे पाते । जिससे कम उम्र में उन्हें कई बीमारियां लग जाती है ।

यह भी पढ़े

आधिकारिक दौरे पर भारत आए जापान के PM, भारत-जापान शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

लंबी उम्र तक स्‍वस्‍थ रहने के लिए जरूरी है कि हम कम उम्र से ही अपनी शरीर को अधिक से अधिक गतिशील रखें और घंटों बैठे रहने की बजाय कुछ कुछ देर में चलते फिरते रहें। दफ्तर में अगर आपको घंटों कंप्‍यूटर के सामने काम करना पड़ता है तो हर घंटे आप अपने चेयर पर बैठे बैठे या खड़े होकर कुछ सिंपल आसन कर सकते हैं।

Lucknow: हर मंडल में योग कार्यक्रम का आयोजन करवाएंगी BJP , श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भी करेंगे याद

अगर आप गृहिणी हैं तो भी कुछ आसान से आसनों को अपने दिनचर्या में शामिल कर एक्टिव रह सकती हैं । शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए इस बात का ध्‍यान रखें कि शरीर में स्टिफनेस नहीं आने देना है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने शरीर को अधिक से अधिक गतिशील रखें और स्‍ट्रचिंग करते रहें।

4 yoga अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

सबसे पहले योगा मैट पर बैठ जाएं और अपनी कमर गर्दन को सीधी रखें। सबसे पहले पद्मासन में बैठ जाएं और ध्‍यान करते हुए ओम शब्‍द का उच्‍चारण करें । अब पैरों को आगे की तरफ सीधा करें और दोनों टखनों को आगे पीछे की तरफ स्‍ट्रेच करें ।लयबद्ध सांस लें। अब दोनों पैरों के पंजों को घड़ी की तरह घुमाएं। ऐसा कम से कम 10 बार करें। सांस का खास ख्‍याल रखें। अब पैरों को एक बार सीधा करें और फिर घुटनों को मोड़ते हुए बैठें और सिटिंग पवनमुक्‍तासन की मुद्रा में बैठें। ऐसा लगातार आप 10 बार करें। अब इसी मुद्रा में 20 सेकेंड तक बैठकर शरीर को स्‍ट्रेच करें।

2 yoga अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

ऐसे करें मल आसन

पैरों के बीच थोड़ी सी दूरी रखते हुए पंजों पर बैठ जाएं और घुटनों पर हाथों को रखते हुए इसे फोल्‍ड कर बैठ जाएं। कमर और पीठ को सीधी रखें। ऐसा आप अपनी क्षमता के अनुसार करें। ऐसा करने से पैर और शरीर के लोअर पार्ट मजबूत होते हैं।

करें त्रिकोणासन

जंप करते हुए क्षमता के अनुसार पैरों को दोनों तरफ फैलाएं। दाहिने पंजों को दाहिनी तरफ घुमा दें। हाथों की हथेलियों को सामने की तरफ खोलें और दाहिने पंजों को दाहिने हाथ से छुऐं। अपनी नजर बा‍ए हाथ पर रखें। अब ऐसा ही बाए तरफ करें।

yogab अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

अब इसका एडवांस लेवल करें। इसे करने के लिए पैरों को फैलाएं और घुटने को 90 डिग्री मोड़ते हुए हाथों को नीचें रखें और दूसरे हाथ को उपर स्‍ट्रेच करें।ऐसा 10 गिनने तक करें।

International Yoga day: इस योग दिवस जानें कुछ नियम, वरना हो सकता है नुकसान

अब पैर फैलाएं और दाहिने पैर को बाए हाथ से टच करें और दाहिना हाथ पीछे की तरफ ले जाएं। आपकी नजरें पीछे की तरफ रहेगी। 10 सेकेंड तक ऐसा करें और फिर जंप कर पैरों को सटाकर खड़े हो जाएं।

l yoga teach 1624267273 अगर आपको भी चाहिए हेल्‍दी लाइफ, तो करें ये आसान योगा, मिलेगा लाभ

अब सीधी खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को आगे की तरफ पैरों के नीचे टच करें और पैरों की उंगलियों को पकड़कर रखें। घुटने सीधे रखें. 10 सेकेंड तक ऐसा रखें और फिर वापिस खड़े हो जाएं।

Related posts

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले कोरोना के 9771 नए केस, 22 मरीजों की हुई मौत

Rahul

क्या आपका रिलेशनशिप मैच्योर है…? इन तरीकों से लगाएं पता

mohini kushwaha

AIIMS के डायरेक्टर ने भी ली वैक्सीन, महेश शर्मा बने टीका लगवाने वाले पहले सांसद

Aman Sharma