Fitness Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

देश में जब से कोरोना फैला है तब से लोगों की ज़िंदगियों में काफी बदलाव आ गया है । यहां तक कि काम करने के पूरे तरीके बदल चुके हैं ।

यह भी पढ़े

जैकलीन की बढ़ी मुश्किलें , मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने किए ये बड़े दावे

 

 

अगर आपकी कंपनी में अभी भी वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन जारी है तो ये ख़बर आपके लिए है । इस ऑप्शन ने कहीं न कहीं लोगों का फिटनेस भी बिगड़ा है। जहां पहले ऑफिस जाने के चक्कर में उनकी थोड़ी-बहुत एक्टिविटीज़ हो जाती थी वो अब बंद हो गई है।

घर से काम करने के दौरान खुद को फिट रखने के लिए अपनाएं ये तरीके ।

 

offce exercise वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

घर से काम करने के दौरान फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही कम हो जाती है ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। तो अपने खानपान में लो फैट फूड प्रोडक्ट्स को शामिल करें। साबुत अनाज, दूध, फल व सब्जियां, दालें, अंडा हर तरह से हेल्दी ऑप्शन्स हैं।

 

मसल्स और एब्स बनाना ही फिट रहने की निशानी नहीं है। बीमारियों से बचे रहना, हेल्दी और एनर्जेटिक रहना असली फिटनेस की पहचान है। तो थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर पानी पीते रहें। वहीं चाय औऱ कॉफी से दूर रहें। दिनभर में दो बार से ज्यादा कैफीन वाले ड्रिंक्स सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं होते।

exercise वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

वर्क फ्रॉम होम के दौरान फिट रहना चाहते हैं या बनी-बनाई फिटनेस को मेनटेन रखना चाहते हैं तो एक्सरसाइज़ के लिए वक्त जरूर निकालें। कोशिश करें इसका एक टाइम फिक्स करने का, ये फंडा ज्यादा काम करेगा। सुबह या शाम, जो भी आपको सूट करता हो, उस टाइम एक्सरसाइज़ जरूर करें।

 

ऑफिस में बैठने की सही व्यवस्था होती है जिस वजह से कमर और पीठ दर्द की समस्या कम ही देखने को मिलती है तो कोशिश करें घर में भी बैठने की प्रॉपर अरेंजमेंट करें। बिस्तर या सोफे पर काम तो आराम से होता है नो डाउट लेकिन इससे पोस्चर खराब होने की भी पूरी-पूरी संभावना होती है।

2021 7image 14 42 582395590exercisemistake वर्क फ्रॉम होम के दौरान नहीं कर पा रहें हैं एक्सरसाइज, तो फॉलो करें ये टिप्स, रहेंगे फिट

काम के बीच थोड़ा ब्रेक भी लेते रहें। लगातार बैठे रहना बॉडी और माइंड दोनों के लिए सही नहीं होता। इसके अलावा काम खत्म होने के बाद अपनी मनपसंद चीज़ों के लिए वक्त निकालें, फिर वो चाहे कुकिंग हो, डांसिंग, पेटिंग या कोई और हॉबी। इससे सच में स्ट्रेस दूर होता है।

Related posts

ऐसे मिलेगा आपको होठों का नेचुरल कलर

shipra saxena

स्वाद नहीं बल्की सेहत के लिए भी अच्छी है आइसक्रीम

kumari ashu

मौसम के बदलने के साथ दिल की बीमारियों और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

Anuradha Singh