featured Life Style हेल्थ

सर्दियों में मूली खाने के फायदे, इन चीजों में मिलेगा लाभ

radish सर्दियों में मूली खाने के फायदे, इन चीजों में मिलेगा लाभ

सर्दी का मौसम शुरू होते ही हमें बहुत सी बीमारियां घेर लेती हैं। इसलिए हमें सर्दियों में अपने शरीर का ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ताकि इम्यून सिस्टम मज़बूत रहे।

सर्दियों में मूली खाना जरूरी

सर्दियों में अपना शरीर सही रखने के लिए हमे मूली खानी चाहिए। मूली का सेवन कर आप कई सिजनल बीमारियों से बच सकते है। मूली में कैल्शियम और पोटैशियम हार्ट डिजीज की समस्याओं को दूर रखने में काफी फायदेमंद है।

मूली खाने से होंगे ये फायदे
यह भी पढ़े

टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने सरेआम किया KISS, अनुपमा फेम से बनाई खन्ना ने पहचान

डायबिटीज रहती दूर

मूली में कई ऐसे कैमिकल कॉम्पेनेंट होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में सहायक हैं और इंशुलिन लेवन को बैलेंस रखने में मदद करता है।

पेट के मूली खाना अच्छा

आपको बता दें कि मूली में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जो पाचन तंत्र को ठीक करने में मदद करता है और पेट संबंधी अधिकतर बीमारियों को दूर करता है।

ब्लड प्रेशर रहता ठीक

शरीर में सोडियम और पोटैशियम के संतुलन को ठीक रखने में भी मूली मदद करती है। बता दें कि शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।

स्किन समस्या रहती दूर

मूली में मौजूद फॉस्फोरस और जिंक ठंड में ड्राई स्किन को नरिश करने का काम करता है और मुंहासे, चेहरे पर होने वाले लाल चकत्ते, अलर्जी आदि को दूर रखने में मदद करता है। इसलिए नियमित रूप से मूली खानी चाहिए।

इम्युनिटी होती स्ट्रॉन्ग

मूली में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और एंथोसायनिन पाये जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को बढाने में मदद करता है। मूली में विटामिन ए, सी, ई, बी 6, पोटैशियम समेत कई अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो इम्युनिटी बढाने में काफी फायदेमंद हैं।

Related posts

जारी है हाईवोल्टेज ड्रामा, विश्वास से मिले केजरीवाल जताई मनाने की उम्मीद

shipra saxena

7 दिसंबर 2021 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar

92 लाख कैश बरामदी मामलाः भाजपा नेता ने माना उन्हीं का है कैश

Rahul srivastava