featured Fitness Life Style लाइफस्टाइल हेल्थ

वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

 

आजकल हर कोई फिट रहना पसंद है । इसके लिए युवा जिम में काफी पसीना भी बहाते है । लेकिन इस दौरान उन्हें कई बार इंजुरी का भी नुकसान हो जाता है ।

यह भी पढ़े

 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हुई फ्लॉप, डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुआ भारी नुकसान

फिट रहने का ये मतलब कतई नहीं कि आप किसी भी समय एक्सरसाइज कर सकते हैं। अपने बॉडी क्लॉक के अनुसार ही एक्सरसाइज प्लैन करें और इसमें एक्सपर्ट की मदद लें। अगर आप जॉब करते हैं वो भी नाइट शिफ्ट, तो जाहिर सी बात है खाने-पीने से लेकर सोने-उठने तक के टाइम में फर्क होगा। इसे समझना बहुत जरूरी है वरना आप फिट होने के बजाय बीमार हो सकते हैं और फिर लंबे वक्त के लिए वर्कआउट से ब्रेक लेना पड़ सकता है। तो ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए बहुत जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना।

2021 7image 14 42 582395590exercisemistake वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

 

एक्सरसाइज के बाद प्रॉपर रेस्ट की भी जरूरत है। इसके लिए 7-8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। तभी आपका वर्कआउट आपकी बॉडी को अच्छा रिजल्ट दे पाएगा। अगर आप बिगनर हैं, तो ध्यान रहें कि शुरुआत में व्यायाम करने से थकान और शरीर में दर्द होना स्वाभाविक है। तकरीबन 3 दिनों से लेकर एक हफ्ते तक बॉडी में खिंचाव महसूस हो सकता है, लेकिन यह जल्दी ही ठीक हो जाता है। अगर शरीर में दर्द या बुखार है तो बेहतर होगा कि आप उस दिन आराम करें। अगर किसी तरह का तनाव है, तो उस समय भी व्यायाम न करें क्योंकि इससे आपके शरीर को नुकसान होता है इसलिए जब भी वर्कआउट करें, तो मन में खुश होना जरूरी है। योग या व्यायाम करने के दौरान अपने मन में कोई भी ऐसा ख्याल न आने दें, जिससे आपका मन तनावग्रस्त हो जाता है।

 

exercise वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

सप्ताह में पांच दिन 30-45 मिनट तक करें। एक्सरसाइज करने के पहले और बाद में प्रोटीन या कार्ब शेक पीने की आदत डालें। ऐसा करने से शरीर में अमीनो एसिड का लेवल बेहतर होता है।

4 yoga वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

एक ही तरह के वर्कआउट प्लेन को लंबे समय तक फॉलो न करें क्योंकि इससे आपको बोरियत होगी और आपका शरीर उस एक्सरसाइज के स्ट्रेस लेवल को अपने अनुसार एडजस्ट कर लेगा।

2 yoga वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

रोजाना उतनी ही एक्सरसाइज करें, जितनी आपकी शारीरिक क्षमता हो। शारीरिक क्षमता से ज्यादा व्यायाम करना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं होता, इससे आप बीमार भी पड़ सकते हैं।

Yoga वर्कआउट के दौरान इन बातों का ध्यान रखना, नहीं तो हो सकती है इंजुरी

एक्सरसाइज करने के दौरान बॉडी ज्यादा डिहाइड्रेट होती है इसलिए बॉडी को डिहाइड्रेट न होने दें। इसके लिए वर्कआउट से पहले, एक्सरसाइज के दौरान और बाद में भी एक-एक सिप पानी पीते रहें। फिटनेस एक्सपर्ट की मानें, तो इस दौरान जरूरत से ज्यादा तेज गति से एक्सरसाइज या झटके से एक्सरसाइज न करें इसलिए जहां जितनी आवश्यकता हो उतनी ही एनर्जी लगाएं।एक्सरसाइज के दौरान जिम वेयर ही पहनें, ये शरीर के लिए उपयुक्त होते हैं और आप बिना रूके एक्सरसाइज कर सकते हैं। कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि वे अपने कपड़ों में कंफर्ट महसूस नहीं करते, इसलिए कंफर्टेबल जूते पहनना भी बहुत जरूरी है।

Related posts

भूटान से असम इस साल नहीं पहुंच रहा सिंचाई के लिए पानी, भूटान का कहना- नहरों की हो रही मरम्मत

Rani Naqvi

नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पाक क्रिकेटर शहजाद पर लगा 4 महीने का बैन

mahesh yadav

एक दिन के लिए पत्रकार बनना चाहता हूं: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

mahesh yadav