featured देश राज्य

मुंबई में उठी सबसे तेज लहरें,5 मीटर की उठी हाईटाईड

मुंबई में उठी सबसे तेज लहरें,5 मीटर की उठी हाईटाईड

नई दिल्ली: मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद अब रिमझिम बरसात हो रही है। वहीं मुंबई में मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठ रही हैं। लहरों की ऊंचाई करीब 5 मीटर तक की आंकी गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को इसकी चेतावनी जारी की थी। हाजी अली दरगाह के तरफ जाने वाले रास्ते में पानी का बहाव तेज हो गया है।

mumbai मुंबई में उठी सबसे तेज लहरें,5 मीटर की उठी हाईटाईड

 उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

बीएमसी आपदा प्रबंधन ने मुबईवासियों को समुद्र किनारे जाने से मना किया है। वहीं इससे शनिवार को आए हाई टाइड के कारण अरब सागर ने करीब 15 मैट्रिक टन कचरा को बाहर फेंक दिया है। मरीन ड्राइव पर भी हाई टाइड ने समुद्र का 9 टन कचरा साइडवॉक पर लाकर फेंक दिया है। सड़कों पर कचरा आने के कारण बीएमसी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

इससे यातायात भी प्रभावित हुआ है। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि मरीन से सबसे ज्यादा कचरा निकला है। उन्होंने कहा कि यह कचरा इतना अधिक था कि एक लेन के ट्रैफिक को बंद करना पड़ा। शनिवार को हाई टाइड 4.96 मीटर रिकॉर्ड किया गया था।

आपको बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया हुा है। भारी बारिश की वजह से हर जगह पानी भर गया है जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है।

Related posts

लखनऊः तो.., इसलिए उठी महिला के गिरफ्तारी की मांग, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Shailendra Singh

रुपए देने के बहाने युवती पर फेंका तेजाब

Pradeep sharma

कल से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल

Samar Khan