featured देश

पूर्व सैनिक आत्महत्या पर एक करोड़ देने के मामले पर केजरीवाल को झटका !

Arvind kejriwal पूर्व सैनिक आत्महत्या पर एक करोड़ देने के मामले पर केजरीवाल को झटका !

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को गत दिनों वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को एक करोड़ रुपए देने के मामले में सुनवाई करते हुए फैसले पर स्टे लगा दिया है। अब अदालत अपना फैसला अगले सोमवार को सुनाएगी। गौरतलब है कि सोमवार को इस मुद्देे पर दो अलग अलग याचिकाएं दायर की गई थीं, इसी की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढ़ींगरा सहगल की पीट ने फैसले पर सोमवार तक के लिए स्टे लगा दिया है।
arvind-kejriwal

मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए आज मुख्य न्यायाधीशों ने ने फैसले पर स्टे लगातु हुए अगली सुनवाई सोमवार को करने की बात कही गई है। इस विषय पर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ स्थाई वकील राहुल मेहरा ने पीठ को बताया कि इनमें कोई भी जनहित का मामला नहीं शामिल हुआ है, इस फैसले पर उप राज्यपाल की मोहर लगनी अभी बाकी है। मंत्रिपरिषद जो भी फैसला लेती है उसे उपराज्यपाल के पास उनकी मंजूरी के लिए भेजा जाता है।

आपको बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं में से एक में पूर्व सैनिक को शहीद घोषित करने के मामले पर भी आप सरकार को घेरा है, इसमें कहा गया है कि जिस प्रकार से केजरीवाल ने इस मुद्दे को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने का प्रयास किया है, वह आत्महत्या जैसे विषयों को बढ़ावा देना है।

Related posts

पटना एम्स में हुए कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के बाद जाने क्या हुआ, कुल 9 लोगों को दी गई थी डोज

Rani Naqvi

प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘दिशाहीन नेता’

mahesh yadav

संकट में लद्दाख: तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर, आ सकती है केदारनाथ जैसी तबाही

Saurabh