featured देश मध्यप्रदेश राज्य

HC ने सरकार से मांगा ​​​​​​​जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए खर्च का हिसाब

जनआर्शीवाद यात्रा

नई दिल्ली :  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा निकाली गई जनआशीर्वाद यात्रा के खर्च का हाइकोर्ट ने हिसाब मांगा है। याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश बौहरे ने मंगलवार को हाईकोर्ट में बताया कि भाजपा के प्रचार में उक्त यात्रा के लिए हर जिले में दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जबकि शासन ने पक्ष रखते हुए बताया कि ऐसी कोई राशि खर्च नहीं की गई है।

जनआर्शीवाद यात्रा

दो दिन बाद की जाएगी सुनवाई 

बौहरे ने बताया कि हमने हाईकोर्ट के समक्ष सबूत पेश किए हैं, जिनसे ये स्पष्ट होता है कि शासन ने हर जिले में जनआशीर्वाद यात्रा का खर्च उठाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। दो दिन बाद इसकी सुनवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बौहरे द्वारा उक्त याचिका पेश कर कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरकार का करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रा निकाली जा रही है। यह राशि जनहित में खर्च होनी चाहिए थी।

पांच राज्यों में होने वाले है चुनाव

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 231 सीटों पर चुनाव होगा, जबकि राजस्थान में 200 सीटों पर, छत्तीसगढ़ में 91 सीटों पर, मिजोरम में 40 सीटों पर और तेलंगाना में कुल 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं।

चुनाव आयोग को 194 नेताओं ने दी पैन कार्ड की गलत जानकारी

इन पांचों राज्यों में से तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस वक्त भाजपा की सरकार है। लिहाजा कांग्रेस के लिए इन राज्यों में चुनाव जीतना किसी चुनौती से कम नहीं होगी।

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बीजेपी की पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Related posts

कोरोना का कहर, होटल व्यापार पर पड़ा कितना असर

Aditya Mishra

UP News: सीएम योगी का एलान, यूपी में अच्छा काम करने वाले नगर निकायों को मिलेगा पुरस्कार

Rahul

रोहिंग्या चरमपंथियों ने किया था हिंदुओं का नरसंहार: एमनेस्टी

rituraj