Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

जहाजपुर: हाथरस पीड़िता के आरोपियों को फांसी देने की मांग

Hathras Victim को फांसी की मांग, राजस्थान पहुंची चिंगारी
  • भारत खबर || आज़ाद नेब

जहाजपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में आज उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Victim) थाना अंतर्गत चंदपा क्षेत्र की बहुजन समाज की बालिका के साथ राजपूत समाज के लड़कों द्वारा की गई दरिंदगी गर्दन व रीड की हड्डी तोड़ना जीप काटना मानवीय कुरुर्ता की सभी हदें पार करना और राज्य सरकार द्वारा उचित इलाज नहीं कराने से बालिका की मृत्यु हो जाना।

Hathras Victim ने पार कर दी सारें हदें

मृत्यु के उपरांत पीड़िता (Hathras Victim) के शव को पुलिस संरक्षण में रातों-रात जला दिया गया जो कि राज्य सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। अंबेडकर विचार मंच उक्त मामले के सभी Hathras Victim को फांसी की सजा दिलाने एवं सीबीआई से मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने के दौरान अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा, समाज सेवक भवानी राम रेगर, मनोज मीणा, प्रेम सिंह मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hathras Victim को फांसी की मांग, राजस्थान पहुंची चिंगारी

 

Related posts

पीएम मोदी को लेकर दिए बयान में सुषमा स्वराज से हुई ये बड़ी भूल, मांगी माफी

rituraj

हैप्पी बर्थडे एंजेलिना जोली: तीन शादियों के बाद भाई को ‘लिपलॉक किस’ करते देखे जाने के बाद हुआ था बवाल, देखे उनकी सबसे HOT AND BOLD तस्वीरें

Shailendra Singh

हाथरस प्रकरण: वेबसाइट्स के जरिये जातीय हिंसा भड़काने की साजिश।

Aditya Gupta