Breaking News खेल

हाशिम अमला ने वनडे सीरीज में तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, 154 पारियों में जड़े 26 शतक

hashim amla हाशिम अमला ने वनडे सीरीज में तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, 154 पारियों में जड़े 26 शतक

किम्बंली। वनडे करियर में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 154 पारियों में अपना 26वां शतक जड़ा। अमला ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया । बता दें कि ये रिकॉर्ड पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 166 वनडे सीरीज में 26 शतक जड़े थे। virat kohli 1 हाशिम अमला ने वनडे सीरीज में तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, 154 पारियों में जड़े 26 शतक

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमला भारतीय कप्तान विराट कोहली को रनों के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं। अमला के नाम सबसे तेज 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है । उन्होंने 150 पारियों में 7000 रनों के आकड़े को छुआ है, जबकि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 169 पारियों में 7000 रन बनाए थे। यहां भारतीय कप्तान के लिए एक बुरी खबर और भी है। दक्षिण अफ्रीका के ही क्विटन कॉक ने अपना 13वां शतक जड़ते हुए भारतीय कप्तान की बराबरी कर ली है।

बता दें कि  विराट ने 83 पारियों में अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया था और अब डी कॉक भी 83 पारियों में अपने वनडे करियर का 13 वां शतक लगाकर विराट की बराबरी पर आ खड़े हुए हैं। क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे में 282 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। ये किसी भी दक्षिण अफ्रीकी की जोड़ी की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है।

 

Related posts

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में आया नया मोड़, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

Aditya Mishra

किसान बिल के विरोध में इंडिया गेट पर ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

Samar Khan

पीएम मोदी के इस ट्वीट के समर्थन में कांग्रेसी भी उतरे, जानिए क्या है मामला

sushil kumar