Breaking News featured देश

पंजाब के बाद हरियाणा का कलाकार भी किसानों को समर्थन देने पहुंचा, जंतर-मंतर में भरी हुंकार

veer sahu पंजाब के बाद हरियाणा का कलाकार भी किसानों को समर्थन देने पहुंचा, जंतर-मंतर में भरी हुंकार

किसानों के संघर्ष की लड़ाई पंजाब से हुई और पंजाब के किसानों जहां सभी संगठनों और कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला तो वहीं पंजाब के कलाकारों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की होसला अवजाही की.

आज किसान दिल्ली की ओर रुख कर चुका है. वहीं अब हरियाणा का एक कलाकार भी किसानों का होसला बढ़ाने और समर्थन करने वहां पहुंच गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के पति कलाकार वीर साहू का. वीर साहू किसानों का साथ देने के लिये दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे और सांकेतिक धरने पर बैठे किसानों को अपना समर्थन दिया.

वीर साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन कृषि संबंधी कानूनों में कहीं न कहीं कमी अवश्य है. तभी तो किसानों को अपने काम-धंधे छोड़ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अन्नदाता की फरियाद सुननी चाहिए। किसानों पर पुलिस बल प्रयोग की उन्होंने निंदा की.

Related posts

मेरठ: नहीं थम रहा वकील आत्महत्या का मामला, होगा बड़ा आंदोलन

Aditya Mishra

कानपुर के चकेरी में जीका वायरस के 25 नए मरीज, अबतक 36 मामले

Nitin Gupta

तमिलनाडु: कावेरी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उपवास पर बैठे

rituraj