September 23, 2023 10:55 pm
राज्य

भिवानी-लोहारू मार्ग पर धुंध के कारण हुआ हादसा, निजी स्कूल बस और रोडवेज बस के साथ टकराईं

ac भिवानी-लोहारू मार्ग पर धुंध के कारण हुआ हादसा, निजी स्कूल बस और रोडवेज बस के साथ टकराईं

आज सुबह भिवानी-लोहारू मुख्य मार्ग पर गांव ललहाना के समीप ज्यादा धुंध होने के कारण निजी स्कूल की बस और रोडवेज बस के साथ टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बस में सवार व निजी स्कूल बस में सवार करीब 20 से 25 लोगों को चोटें आई, जिन्हें गांव लोहानी व भिवानी के नागरिक अस्पताल लाया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:-

सोपोर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मददगार के साथ लश्कर-ए-ताइबा का आतंकी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रोडवेज बस सतनाली से भिवानी आ रही थी, तो वहीं स्कूल बस एसईडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढाणी शंकर जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन व प्रधान चिकित्सा अधिकारी भी आपात विभाग में पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।  सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान ने बताया कि सभी घायलों की हालत सामान्य है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा जाएगा।

धुंध की वजह से हुआ सड़क हादसा
वहीं, जूईकलां पुलिस थाना के एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया जा रहा है कि सड़क हादसा धुंध की वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Related posts

आई फैसले की घड़ी, सिद्धू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

lucknow bureua

यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, जाने किसने पाए कितने अंक, किसने किया टॉप

Rani Naqvi

दिल्ली सीरियल ब्लास्ट मामले में यासीन भटकल के खिलाफ आरोप तय

Rani Naqvi