featured राज्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

Chief Minister Manohar Lal Khattar मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार का तीसरा वार्षिक बजट मंगलवार को वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया।

यह भी पढ़े

 

यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिलेंडर फटने की वजह से 10 छात्र घायल

पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पेश किए बजट में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व़ सुषमा स्वराज के नाम पर पांच लाख रुपये का अवार्ड शुरू करने का ऐलान किया है। तीन महिला कालेजों, कामकाजी महिलाओं के लिए आवास सुविधा सहित महिलाओं को लेकर कई नई घोषणाएं बजट में की हैं।

Chief Minister Manohar Lal Khattar मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर सीएम ने बजट स्पीच शुरू की। एक लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट सीएम ने प्रस्तुत किया। प्रदेश में 48 नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव अप्रैल के आखिरी में होने हैं। वहीं पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, ब्लाक समिति व ग्राम पंचायतों के चुनाव भी होने हैं। गठबंधन सरकार के लिए ये दोनों ही चुनाव काफी अहम हैं। बजट में भी ‘चुनावी झलक’ साफ देखने को मिली। निकायों व पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के अधिकार ही नहीं बढ़ाए हैं बल्कि बजट में भी इजाफ किया है।

manoharlal मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

सीएम ने 29 हजार 618 करोड़ 32 लाख रुपये के राजकोषीय घाटे का बजट पेश किया। साथ ही, उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है। 2022-23 में राज्य पर कर्जा बढ़कर 2 लाख 43 हजार 779 करोड़ होने का अनुमान है। पालिकाओं व पंचायतों के दायरे में भी बढ़ोतरी की है। गांवों के स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला परिषद और शहरों के स्कूल व स्वास्थ्य केंद्रों की देखरेख का जिम्मा नगर पालिकाओं को सौंपा जाएगा।

manohar lal khattar 1528076224 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

प्रदेश के किसानों को रिझाने की कवायद के बीच मुख्यमंत्री ने फसली, लघु व मध्यम कृषि लोन पर जुर्माना और ब्याज माफ करने का ऐलान किया है। केवल मूल किसानों को अदा करना होगा। शहरियों को खुश करते हुए सरकार ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के 75 नये सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया है। इन सेक्टरों में 40 हजार प्लॉट होंगे।

chief, minister, rohtak, bjp, workers, rohtak, hariyana

प्राकृतिक खेती को बढ़ाया जाएगा और इसकी शुरूआत 100 कलस्टर से होगी। बाजरे की मैनजमेंट और ब्रांडिंग के लिए सीएम ने 50 करोड़ का स्पेशल पैकेज घोषित किया है। मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों के लिए 200 करोड़ देने का ऐलान भी सीएम ने किया है। राज्य में अभी संस्कृतिक मॉ‌डल स्कूलों की संख्या 138 है और इसे बढ़ाकर 500 किया जाएगा। कॉलेज, यूनिवर्सिटी, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक व मेडिकल की पढ़ाई कर रही बेटियों को परिवहन सेवा के लिए ‘साथी’ योजना का आगाज होगा।

Manohar Lal Khattar मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

इसी तरह से कला व संस्कृति, आयुर्वेद और ज्योतिषशास्त्र पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला सरकार ने लिया है। बजट में सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने के साथ-साथ हर उपमंडल पर 100-100 बेड के अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में देखी गई हेल्थ चुनौतियों को देखते हुए सीएम ने उन डॉक्टरों के लिए 2 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मुहैया करवाने का ऐलान किया है, जो बड़े गांवों और पालिकाओं वाले शहरों में अपने अस्पताल बनाएंगे।

hareya cm, ml khattar, violence report, amit shah, dera violence, ram rahim

डॉक्टरों की मांग को पूरा करते हुए सीएम ने विशेषज्ञ डॉक्टरों का अलग कॉडर बनाने तथा मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमडी के लिए सरकारी डॉक्टरों के लिए 40 प्रतिशत सीट रिजर्व करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने अब दूसरे बच्चे पर भी 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। एड्स मरीजों के लिए पेंशन शुरू होगी और उन्हें 2250 रुपये मासिक मिलेंगे। पीएम आवास योजना के तहत इस साल 20 हजार नये मकान बनेंगे। पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा हरियाणा इन पर 250 करोड़ खर्च करेगा।

बजट में ये रहा ख़ास

प्रदेश के शहरों में विकसित होंगे 75 नये सेक्टर, 40 हजार को मिलेंगे प्लॉट

फसली, लघु व मध्यम कृषि लोन पर जुर्माना और ब्याज माफी का तोहफा

तीन शहरों में महिला कॉलेज, कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे आवास

प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ेगा प्रदेश, पहले चरण में 100 कलस्टर में होगी लागू

बाजरे की मैनजमेंट और ब्रांडिंग के लिए 50 करोड़ का स्पेशल पैकेज

जिला परिषद के हवाले होंगी मार्केटिंग बोर्ड की सड़कें, 200 करोड़ अलग से भी

एम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नॉलोजी से पैदा बछड़ों पर 10 हजार का प्रोत्साहन

138 से बढ़ाकर 500 होगी प्रदेश में संस्कृतिक मॉडल स्कूलों की संख्या

बेटियों के लिए ‘साथी’ योजना, सरकार मुहैया कराएगी परिवहन सुविधा

कला व संस्कृति, आयुर्वेद और ज्योतिषशास्त्र पर ऑनलाइन पाठ्यक्रम

अपग्रेड होंगे हेल्थ सेंटर, उपमंडलों पर होंगे 100-100 बेड के अस्पताल

विशेषज्ञ डॉक्टरों का होगा अलग कॉडर, एमडी-एमडी के लिए 40 प्रतिशत सीट रिजर्व

बड़े गांवों व पालिका वाले शहरों में प्राइवेट अस्पताल बनाने पर 2 प्रतिशत ब्याज पर लोन

मातृ वंदना योजना में अब दूसरे बच्चे पर भी पांच हजार की प्रोत्साहन राशि

एड्स मरीजों के लिए पेंशन शुरू, हर माह मिलेंगे 2250 रुपये

पीएम आवास योजना के तहत इस साल बनेंगे 20 हजार नये मकान

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी पर खर्च होंगे 250 करोड़

पीएसजी और सीएनजी अपनाने पर उद्योगों को 15 लाख का अनुदान

पायलट ट्रेनिंग के के लिए खरीदे जाएंगे 11 नये एयरक्रॉफ्ट

प्राकृतिक खेती, बाजरे की ब्रांडिंग, मक्का पर एमएसपी का फैसला

हार्टिकल्चर के लिए 100 पैक हाउस को मिलेगी आर्थिक मदद

किसानों को उपकरण के लिए पांच जगह बनेंगे मशीन बैंक

 

manohar lal khattar मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया 1 लाख 77 हजार 255 करोड़ 99 लाख रुपये का बजट, की कई बड़ी घोषणाएं

Related posts

ब्रिटिश संसद में खारिज हुआ ब्रिक्जिट बिल, थेरेसा मे के सांसदों ने भी बिल के विरोध में की वोटिंग

mahesh yadav

सर्जिकल स्ट्राइक का रुस ने किया समर्थन, कहा हर देश को रक्षा करने का हक

shipra saxena

बागपत: मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, 3 लोग घायल

Shailendra Singh