featured राज्य

करनाल में 3 मंजिला राइस मिल गिरी, 4 की मौत, 25 मजदूर मलबे में दबे, कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

a9837df3 6171 4549 9741 043f330084ff 1681797490 करनाल में 3 मंजिला राइस मिल गिरी, 4 की मौत, 25 मजदूर मलबे में दबे, कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

करनाल के तरावड़ी में 3 मंजिला राइस मिल हादसे में बचे मजदूरों की आंखों में अब भी खौफ है। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। सभी मजदूर बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, अररिया और समस्तीपुर के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े

भारत में पहले एपल स्टोर की ओपनिंग, CEO टिम कुक ने किया उद्घाटन

 

मजदूरों ने बताया कि जब सुबह करीब 3 बजे के बाद बिल्डिंग गिरी तो ज्यादातर गहरी नींद में थे। उनकी आंख तब खुली, जब बिल्डिंग गिरी। इससे अचानक धमाका हुआ, ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। अंदर कमरों में सो रहे मजदूर बाहर निकले तो सब बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। कमरे में फंसे मजदूरों को दीवार और खिड़की काटकर बाहर निकाला गया।

11 1681790290 करनाल में 3 मंजिला राइस मिल गिरी, 4 की मौत, 25 मजदूर मलबे में दबे, कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

​​​​​​मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 120 मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। ​तरावड़ी की शिव शक्ति राइस मिल की इस इमारत में करीब 200 मजदूर रहते थे। इनमें से कुछ रात को काम पर गए हुए थे। बाकी इमारत में सो रहे थे। एनडीआरएफ व पुलिस टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। ये ऑपरेशन 7 घंटे चला।

a9837df3 6171 4549 9741 043f330084ff 1681797490 करनाल में 3 मंजिला राइस मिल गिरी, 4 की मौत, 25 मजदूर मलबे में दबे, कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

 

करनाल के SP शशांक कुमार सावन ने कहा कि मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 3 मंजिला इमारत के पहले फ्लोर पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था। उन्होंने बताया कि लेबर कॉन्ट्रैक्टर से लिस्ट ली गई है। इसके आधार पर लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों के नाम संजय कुमार, पंकज कुमार, अवधेश और चंदन हैं।

 

Related posts

स्वायत्त शासन मंत्री ने भूमिगत मेट्रो के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए

mahesh yadav

2020 की शुरुआत में प्रियंका मुद्रित भारतीय संविधान के ग्रीटिंग कार्ड जारी

Trinath Mishra

काच्चि इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर बारिश का कब्जा, उड़ानें रद्द

bharatkhabar