featured देश राज्य

हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन

खट्टर2 हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन

हरियाणा सरकार ने सेना व अर्ध सैनिक बलों में कार्यरत सैनिकों व पूर्व सैनिकों की भलाई के उद्देश्य से सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन किया है। यह बात हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पश्चिमी कमांड, चंडी मंदिर मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम. बाली से बातचीत में कही।आज राज्यपाल आर्य से बाली के साथ पश्चिमी कमांड के सिविल मिलिट्री अफेयर्स (नागरीक एवं सेना मामलों) के निदेशक कर्नल जसदीप सिन्धु भी थे।

 

खट्टर2 हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन
हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन

इसे भी पढ़ेःहरियाणा सरकार ने रेप दोषियों के खिलाफ सख्त किया कानून

आर्य ने कहा कि सिविलियन और सेना में बेहतर सहयोग के कारण ही आम लोगो का सेना के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ होता है। प्रत्येक देशवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। देश और प्रदेश में सेना के अधिकारियों और आम नागरिकों के बेहतर समन्वय से देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा मजबूत होती है।राष्ट्र सामरिक दृष्टि से देश सुरक्षित रहता है।

राज्य सरकार के नवगठित विभाग द्वारा डेढ़ दर्जन से भी अधिक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों व अद्र्ध सैनिकों की अनुग्रह राशि 20 लाख से बढाकर 50 लाख रूपये की गई है। राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।उन्होने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा गाईड लाईन को अपनाते हुए सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों की सेवानिवृति की आयु सीमा को बढाकर 58 से 60 साल किया गया है।

प्रदेश सरकार द्वारा शहीद सैनिको के आश्रितो को सहानुभूति के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ राष्ट्र मिलिट्री देहरादून में पढऩें वाले छात्रों को दी जाने वाली राशि को डेढ़ गुणा बढाया गया है। सेना में कमीशन पाने वाले हरियाणा के अधिकारियों को 1 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

इसे भी पढे़ःखुलासा: हरियाणा सरकार ने एक गीता 38 हजार की खरीदी, चौटाला ने कसा तंज

महेश कुमार य़ादव

Related posts

सीआईए का खुलासा, ओसामा को था कॉर्टून और पोर्न फिल्में देखने का शौक

Breaking News

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप, पीड़िता ने पीएम को पत्र लिख की CBI जांच की मांग

Samar Khan

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा निर्माण इकाई में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Rahul