featured देश हेल्थ

हरियाणा में कोरोना का कहर, 5,166 नए मामले आए सामने

कोरोना

हरियाणा में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य में 5,166 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, हरियाणा में ओमिक्रॉन के 13 नए मामले मिले।

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को 5,166 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार को हरियाणा में किसी की जान नहीं गई।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। राज्य में रविवार को सामने आए 5,166 मामलों में से 2,338 केस अकेले गुरुग्राम से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि हरियाणा में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 10,072 लोगों की जान गई है।

हरियाणा में कोरोना का हाल
हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 7,94,151 मामले आ चुके हैं। रविवार को गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। फरीदाबाद में रविवार को 878 केस रिपोर्ट किए गए। सोनीपत में 146, पंचकुला में 418, अंबाला में 420, करनाल में 181 और रोहतक में 158 केस रिपोर्ट हुए।

ये भी पढ़ें :-

मुंबई: भायखला में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाडियां मौके पर पहुंची

 

Related posts

कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,आग पर काबू पाने में जुटी दमकल की दर्जनों गाड़ियां

rituraj

नीतीश कुमार का आदर्शवाद है झूठा: लालू यादव

Rani Naqvi

मुझे राहुल गांधी की तरह बिना काम किए जीने की कला नहीं आती: गोयल

lucknow bureua