featured देश राज्य

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कहा किसान आंदोलन पर हुई बात

मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कहा किसान आंदोलन पर हुई बात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन और हरियाणा में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि उन्होंने किसान आंदोलन और प्रदेश के हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के धरने प्रदर्शन की वजह से सिंधु बॉर्डर हाईवे मार्ग अवरुद्ध करने की वजह से क्षेत्रीय किसानों, व्यापारियों व आम लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही इस मुलाकात के दौरान सीएम मनोहर खट्टर ने सिंधु बॉर्डर को खुलवाने का अनुरोध किया है।

सिंधु बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार के प्रयासों व अदालती कार्यवाही की जानकारी गृह मंत्री को देते हुए, सीएम खट्टर ने इस संबंध में किसानों द्वारा जारी किए गए ज्ञापन पर भी चर्चा की।

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पराली मसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पराली का प्रबंधन कर रही है और यहां पराली नहीं जलाई जा रही है।

 आपको बता दें पराली मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार से दिल्ली सरकार की तर्ज पर किसानों की मदद करने को कहा था।

 

Related posts

यूपी- इफको में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत

Shagun Kochhar

इस वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पीछा छुड़ाना चाहती हैं पत्नी आलिया, ट्विट कर किया खुलासा

Rani Naqvi

डेंगू का डंक बरकरार, लगातार बढ़ रहे केस

Rani Naqvi