featured देश पंजाब

हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का इस्तीफा मंजूर, मोदी ने दी सफाई

चंडीगढ़ः अकाली दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हरसिमरत कौर घर में ही क्वारंटीन हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि लक्ष्ण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। मेरा संपर्क में आए लोगों से आग्रह है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवा लें”।

ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने लिखा, “डियर ऑल हल्के लक्षणों के साथ मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इस कारण मैंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है। आपसे अनुरोध है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह भी कोरोना का टेस्ट करवा लें।”

देश में 2 लाख से ज्यादा केस आए सामने

आपको बता दें कि भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना केस में इजाफा देखा जा रहा है। पहले तो रोजाना डेढ़ लाख केस दर्ज किए जा रहे थे लेकिन पिछले कई दिनों से 2 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 17 हजार 353 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,185 मरीजों की मौत हो गई है। कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 74 हाजर 308 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15 लाख 69 हजार 743 है।

Related posts

कार पार्किंग में नहीं खड़ी थी सीएम की गाड़ी- दिल्ली पुलिस

Pradeep sharma

कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

Rani Naqvi

गांधीनगर बना देश का दूसरा महिला स्टेशन, स्टेशन के हर पद पर महिलाएं

Vijay Shrer