बिज़नेस

हार्ले-डेविडसन का ब्लू एडिशन ने तैयार की सबसे मंहगी बाइक, जानिए कीमत

baick हार्ले-डेविडसन का ब्लू एडिशन ने तैयार की सबसे मंहगी बाइक, जानिए कीमत

नई दिल्ली। हाल ही में हार्ले-डेविडसन का ब्लू एडिशन बनकर तैयार हो चुका है। इसे वर्ल्ड की सबसे महंगी बाइक माना जा रहा है। इस बाइक को स्‍वि‍स वॉच, जूलरी कंपनी Bucherer और बाइक स्पेशलिस्ट Bündnerbike ने मिलकर बनाया है। इस यूनिक बाइक की कीमत लगभग 12.2 करोड़ रुपए रखी गई है। इस बाइक को बनाने में 2500 घंटे से भी ज्यादा समय लगा है। हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन को Bucherer और Bündnerbike के 8 लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है। इस बाइक को ज्यूरिच, स्विटजरलैंड में पेश किया गया था।

ब्लू एडिशन

कई पार्ट्स हैं गोल्ड प्लेटेड

बता दें कि हार्ले-डेविडसन का ब्लू एडिशन Harley-Davidson Softail Slim S पर बेस्ड है। इसके फ्रेम और रिम्स कस्टम मेड हैं। इस बाइक के काफी सारे पार्ट्स गोल्ड प्लेटेड हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक में राइट साइड में एक वॉच भी रखी गई है। ये पहली ऐसी बाइक है जिसमें फैक्टरी से वॉच दी गई है। इस बाइक के काफी सारे हिस्सों में प्रीमियम मेटल और जूलरी का यूज किया गया है। इसके फ्यूल टैंक में 5.40 कैरेट डिजलर रिंग दिया गया है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1.8-लीटर एयर कूल्ड V-ट्विन इंजन दिया गया है। ये इंजन 128Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में 6 लेयर की सीक्रेट कोटिंग की गई है।

Related posts

नोटबंदी का लंबे वक्त में दिखेगा- वित्त मंत्री

Pradeep sharma

शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत के कारण बाजार टूटा

Trinath Mishra

देश भर में बंद हुए 358 एटीएम, क्या कैशलेस हो रहा भारत

Rani Naqvi