featured यूपी

हरियाली तीज: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, की अहम अपील

हरियाली तीज: सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं, की अहम अपील

लखनऊ: सूब‍े के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्‍होंने सभी से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को ट्वीट किया गया, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने हरियाली तीज के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री जी ने हरियाली तीज के समस्त आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

हरियाली तीज के महत्‍व पर प्रकाश

वहीं, सीएम ऑफिस के दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी ने हरियाली तीज पर्व के महत्‍व पर भी प्रकाश डाला है।

गौरतलब है कि हरियाली तीज का त्यौहार भारत में खास कर उत्तर भारत में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्‍ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं हरे वस्त्र धारण करके इस पर्व को मनाते हुए दिखाई दीं। उन्‍होंने कान्‍हा को हिंडोले में झूला झुलाया और गीत गाती नजर आईं।

बता दें कि, परंपरा के अनुसार हरियाली तीज के दिन कान्हा को गर्भ गृह से बाहर निकालकर लाया जाता है और वे श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। इस दौरान देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आए श्रद्धालु कान्हा के इस बाल स्वरूप को देखकर आनंदित होते हैं।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

Vijay Shrer

लोगों में कोरोना के संक्रमण का पता लगाएंगे कुत्ते, जानिए कैसे करेंगे काम?

Mamta Gautam

प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना , कहा आरोपियों को बचा रही है सरकार

Kalpana Chauhan