featured उत्तराखंड

हरीश रावत ने आपदा प्रबंधन के लिए सरकार को 5 दिन में हालात संभालने की दी चेतावनी

Harish rawat हरीश रावत ने आपदा प्रबंधन के लिए सरकार को 5 दिन में हालात संभालने की दी चेतावनी

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए सरकार को 5 दिन में हालात संभालने की चेतावनी दी और हालात न सुधरने की स्थिति में 5 बाद सरकार से लड़ने का एलान कर दिया । हरक सिंह रावत के माफी वाले बयान पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कि उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है।

रामनगर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत वाले बयान पर कहा कि मुझे इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है कि उन्होंने मुझ से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है या मेरा अपराध किया है। यह मामला मेरा व्यक्तिगत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सब से प्यार करता हूं, उन्होंने कहा कि हमारे उत्तराखंड को उत्तर पूर्व या जिस स्थिति में पहले हमारा गोवा था उसी स्थिति में आने से हम लोगों को बचना है। उसके लिए आवश्यक है कि हम लोगों को दलबदल प्रथा को रोकना होगा।

रावत ने कहां कि आप चुने किसी पार्टी से जा रहे हैं और आप समय पूरा होने पर दूसरी तरफ चले जा रहे हैं सरकार गिराने के लिए यह अपराध है और ऐसे अपराध से हमें बचना चाहिए, और यह अपराध उत्तराखंड के हर व्यक्ति और जो कुछ भी ऐसे व्यक्ति को कहना है वह उत्तराखंड के लोगों से कहें। क्योंकि हरीश रावत तो बहुत ही सामान्य व्यक्ति है, उन्होंने कहाँ कि मैं अपने आपको ऐसा नहीं समझता कि कोई व्यक्ति मेरे से कहे कि मुझे क्षमा कर दो।

हरीश रावत ने कहा कि अगर आपका क्षेत्र में जाना और आपदा पीड़ितों से मिलना और बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखना,फसल के नुकसान का जायजा लेना और लोगों को सांत्वना देना और अपने आपको उन लोगों के साथ खड़ा करना अपराध है, तो यह अपराध हम कर रहे हैं और अगर यह राजनीति है तो ऐसी राजनीति हम बार-बार करेंगे, जब जब आपदा आएगी कांग्रेस आपदा ग्रस्त लोगों के साथ खड़ी दिखेगी. सरकार अगर फेल होगी तो हम आवाज उठाएंगे इसीलिए हमने स्पष्ट रूप से सरकार से कहा है कि हम आपको 5दिन का समय देते हैं और आप स्थिति को संभालें नहीं तो हम आपसे लड़ेंगे।

Related posts

लखनऊः कहीं आपका सैनिटाइजर भी तो नकली नहीं? शोध में हुआ बड़ा खुलासा

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट में हेल्थ कैम्प चीफ जस्टिस ने कहा- हम भी गुजरते हैं तनाव से

Rani Naqvi

Skin care : क्या आप हैं कोहनी और घुटने के फीके रंग से परेशान, तो ना दोहराएं ये गलती बार-बार

Nitin Gupta