Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना

teerath singh rawat in mahakumbh e1615462538159 हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना

हरिद्वार – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज हरिद्वार में हर किसी की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। इस शुभ अवसर पर जगह-जगह से गंगा स्नान के लिए आये साधु संतों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।

unnamed file 1 e1615462800497 हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना unnamed file 2 e1615463007539 हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना
जनता के लिए सभी इंतज़ाम किये गए : तीरथ सिंह रावत –
बतादे कि कि इस अवसर पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री श्री रावत का गंगाजली, प्रसाद और चुनरी भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सभी साधु-संतों का आभार माना। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार ने सभी इंतज़ाम कर रखे है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मां गंगा में शाही स्नान करने के लिए श्रद्धालु रात से ही जुटने लगे थे। कई श्रद्धालुओं ने अलसुबह स्नान किया और वे सुरक्षित अपने घरों को लौटे। इसके पश्चात अखाड़े के साधु-संतों का स्नान शुरू हुआ और सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से स्नान किया। सभी अखाड़े के साधु संतों का स्नान होने के पश्चात फिर जनता ने स्नान किया।

puspwarsha हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना nivedan e1615463446403 हरिद्वार महाकुंभ, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मां गंगा से की प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री ने साधु संतों और सभी जनता से किया निवेदन –
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के इस मेले में सभी से विनम्र निवेदन किया कि सभी मास्क पहनें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुंभ में जनता के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है, किसी से भी सख्ती नहीं की जाएगी। बता दे कि आज कुंभ का प्रथम शाही स्नान है। इसे विशेष बनाने के लिए सभी साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सभी साधु-संत काफी खुश नजर आ रहे हैं साथ ही प्रशासन भी जनता की समस्याएं दूर करने के लिए मुस्तैदी से लगा है। उन्होंने कहा कि दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से अपील की कि कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें। सभी जगह का मुआयना करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने इस महाकुंभ के मेले से विदा ली।

Related posts

नोएडा में नाबालिग का धर्मांतरण: दर्श से बन गया रिहान, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

Shailendra Singh

घने कोहरे से दिल्ली एनसीआर में छाया अंधेरा, AQI 400 के पार

Neetu Rajbhar

यूपी: जेवर एयरपोर्ट के जरिए ‘यीडा’ ने भरी उड़ान, 1942 निवेशकों ने किया निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Saurabh