Breaking News featured उत्तराखंड देश

महाकुंभ 2021: दो लाख अतिरिक्त वैक्सीन मंगाएगी उत्तराखंड सरकार, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस

WhatsApp Image 2021 01 25 at 3.20.18 PM महाकुंभ 2021: दो लाख अतिरिक्त वैक्सीन मंगाएगी उत्तराखंड सरकार, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस

देहरादून। हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर है। इस बार हरिद्वार मंे कुंभ मेला 11 साल बाद लग रहा है। हरिद्वार में मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच आपको बतादें कि केंद्र सरकार ने हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि वों मेले में ऐसे हेल्थ केयर वर्कर को ही ड्यूटी पर तैनात करें, जिन्हें वैक्सीन दे दी गई हो। साथ ही कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। अब राज्य सरकार एसओपी के तहत महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुट गया है। इसके अलावा उत्तराखंड महाकुंभ के लिए केंद्र सरकार से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन की मांग करने जा रहा है।

 

बता दें कि देशभर में 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इसके लिए भारत सरकार से उत्तराखंड को अभी तक 2 लाख 5 हजार 500 वैक्सीन के डोज मिल चुके हैं। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी रही है। वहीं, महाकुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों और कंस्ट्रक्शन वर्क कर रहे लोगों के लिए राज्य सरकार 2 लाख अतरिक्त वैक्सीन की मांग करने जा रही है।

 

केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही कोरोना नेगेटिव मेडिकल सर्टिफिकेट लाना भी जरूरी होगा। गाइडलाइन में गर्भवती महिलाओं, 65 साल से अधिक उम्र के लोगों, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को महाकुंभ में नहीं आने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है।

 

जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत केंद्र सरकार से 2 लाख अतिरिक्त वैक्सीन डोज की मांग कर रहे हैं, जो कुंभ की ड्यूटी में लगे लोगों को लगाई जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि कुंभ में जिन स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो फ्रंटलाइन वारियर्स हैं, उनको टीका लग जाएगा। इसके अतिरिक्त कांट्रेक्टर और लोकल दुकानदारों समेत अन्य लोगों को भी टीका लगाया जाएगा।

Related posts

चारधाम यात्रा के शुरूआत में 20 दिन में 17 मौतें

piyush shukla

इन 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, केंद्र ने दिल्ली में बनाया कंट्रोल रूम

Shagun Kochhar

यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले DIG सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh