यूपी

किस वजह से स्वच्छता अभियान में पिछड़ गया हरदोई…?

hardoi safai किस वजह से स्वच्छता अभियान में पिछड़ गया हरदोई...?

हरदोई। भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई जिला स्वच्छता के मामले में नीचे से चौथे पायदान पर है। विकास और स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए लेकिन इसका कितना अंश ठीक जगह लगा ये बात इस रिपोर्ट से साफ कही गई है। बात अगर सफाई व्यवस्था की जाए तो गांव हो देहात या बस्ती की हालात बहुत खराब है।

hardoi safai किस वजह से स्वच्छता अभियान में पिछड़ गया हरदोई...?

इतना ही नहीं कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन और मुख्य विकास अधिकारी के दफ़्तर में भी सफाई देखने को नहीं मिलती। तस्वीरों में साफ़ है की किस तरह कूड़े का ढेर लगा हुआ है विकास भवन कूड़े का घर बना हुआ है बावजूद इसके, अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते हरदोई जिला नतीजन 431 वें स्थान पर पहुंच गया।

hardoi safai 2 किस वजह से स्वच्छता अभियान में पिछड़ गया हरदोई...?

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छता के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च करते हैं और लोगों से शौचालय बनवाने की अपील करते नज़र आ रहे हैं वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में बना बाबा आदम के ज़माने का शौचालय सिस्टम को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है। क्योंकि इस तरह के शौचालय तो अब गांवो में भी ढूंढने से नहीं मिलेंगे |

rp ashish singh Hardoi Up किस वजह से स्वच्छता अभियान में पिछड़ गया हरदोई...? आशीष सिंह, संवाददाता

Related posts

नमोत्सव के अंतर्गत मोदी का रोड-शो जारी, देखें प्रमुख बातें

bharatkhabar

UP में मंहगी हुई शिक्षा, 2023 में निजी स्कूलों में 12% तक फ़ीस बढाने का फ़ैसला

Rahul

मंडियों और धर्मिक स्थलों को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन

Aditya Mishra