featured देश राज्य

हार्दिक पटेल ने घर पर ही शुरु किया अनशन, कांग्रेस के तीन नेता भी मौजूद

hardik patel 1 हार्दिक पटेल ने घर पर ही शुरु किया अनशन, कांग्रेस के तीन नेता भी मौजूद

नई दिल्ली: पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपने घर पर ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे इस अनशन में कांग्रेस के भी तीन पाटीदार नेता शामिल हुए है। इनके नाम हैं ललित कथगरा, ललित वसोया और किरीट पटेल। वहीं हार्दिक के अनशन के चलते जूनागढ़ में धारा 144 लगा दी गई है।

hardik patel 1 हार्दिक पटेल ने घर पर ही शुरु किया अनशन, कांग्रेस के तीन नेता भी मौजूद

गुजरात पुलिस पर खुद को नजरबंद करने का आरोप

इससे पहले हार्दिक ने गुजरात पुलिस पर खुद को नजरबंद करने का आरोप लगाया था और कहा था कि करीब 80 पुलिसकर्मी उनके घर के बाहर बिना वर्दी के घूमते हैं। साथ ही वह उनके घर में कौन आ और जा रहा है इस बात की भी पूरी निगरानी करते हैं। उन्होंने कहा था कि अनशन तो होकर रहेगा जिसे अब वह अपने घर से शुरू कर चुके हैं।

स्थानीय प्रशासन ने इजाजत नहीं दी

हार्दिक घर पर इसलिए अनशन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है। अनशन से पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि अगर प्रशासन से उन्हें अनुमति नहीं मिलती और उनकी जमानत रद्द होती है फिर भी वह अपना ये फैसला नहीं बदलेंगे और अनशन करेंगे। इसी बीच अब हार्दिक के घर के बाहर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। उनके घर में आने जाने वाले हर शख्स से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर

इससे पहले हार्दिक ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन के लिए अनुमति को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की थी। उन्होंने रूपाणी को कहा था कि लगातार अनुरोधों के बाद भी प्रशासन ने न तो पुलिस की अनुमति दी है न ही उन्हें प्रदर्शन के लिए कहीं जगह मुहैया कराई है।

Related posts

राधे मां पर केस दायर करने की तैयारी, संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

Pradeep sharma

3 दिसंबर 2021 का पंचांग: शुक्रवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

…तो इसलिए एक जुलाई को देशभर में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

Shailendra Singh