featured देश राज्य

हार्दिक ने नकारी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल से मुलाकात की बात

rahul with hardik patel 00000 हार्दिक ने नकारी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल से मुलाकात की बात

मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी मुलाकात की बात को नकारते हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि यदि वह राहुल से पहले मिले होते तो गुजरात में भाजपा सत्ता में नहीं आ पाती और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता।

rahul with hardik patel 00000 हार्दिक ने नकारी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राहुल से मुलाकात की बात

बता दें कि मीडिया के एक कार्यक्रम में हार्दिक ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं कि मैं राहुल गांधी से नहीं मिला। यदि मैं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे से खुलेआम मिल सकता हूं तो राहुल गांधी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं थी।’ मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक ने कहा कि यह भूल थी। यदि मैं उनसे मिला होता तो भाजपा 99 की बजाय 79 सीटें हीं जीत पाती।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटों पर कब्जा जमाया। कांग्रेस ने अपनी सीटें जरूर बढ़ाई, लेकिन को भाजपा को सत्ता से हटा पाने में नाकाम रही। लंबे वक्त तक खींचतान चलने के बाद हार्दिक पटेल ने नवंबर के अंत में घोषणा की थी कि उनकी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी क्योंकि कांग्रेस ने पटेलों के लिए आरक्षण की समिति की मांग मान ली थी।

Related posts

दूल्हन विदा हुई, ससुराल पहुंचने से पहले ही हो गई विधवा, घर में कोहराम

bharatkhabar

पाकिस्तान ने 18 अंतरराष्ट्रीय एनजीओ को अपना कामकाज बंद करने और देश छोड़ने का दिया आदेश

rituraj

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आयी गिरावट

sushil kumar