लाइफस्टाइल

Hug Day 2022: पहली बार गर्लफ्रेंड को करना है HUG, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

hug day 1 Hug Day 2022: पहली बार गर्लफ्रेंड को करना है HUG, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Hug Day 2022: फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक का खुमार प्रेमी कपल्स के सिर चढ़कर बोलता है। इसके लिए वे काफी तैयारी भी करते हैं। इस हफ्ते में हर रोज कुछ न कुछ खास होता है। वहीं, इस हफ्ते में आज यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है।

हग डे का काफी महत्व माना जाता है। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। प्यार के इजहार के बाद किसी को गले लगाना हमेशा सुकून भरा रहता है। वहीं, अक्सर लोग अपने पार्टनर को पहली बार गले लगाने में संकोच करते हैं या डरते हैं। उनको लगता है कि कहीं उनके हग करने से पार्टनर असहज न महसूस करें या बुरा न मान जाए। तो ऐसे में आप अपने पार्टनर गले लगाते समय इन बातों को ध्यान रख सकते हैं।

अपनी भावनाओं पर काबू रखें।
पहली बार अगर आप अपने पार्टनर को गले लगा रहे हैं तो अपनी भावनाओं पर काबू रखें। यानी न तो उन्हें बहुत ज्यादा टाइट गले लगाएं और न ही असहज होकर हल्के तरीके से गले लगाएं।

पार्टनर की भावनाओं को समझें
गले लगाते समय पार्टनर की भावनाओं को भी समझें। अगर आपके हग करने से वह असहज हो रहे हैं तो उन्हें सुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करें।

बहुत लंबे समय तक जकड़ कर न रखें
गले लगाते समय ध्यान रखे कि बहुत लंबे समय तक अपने पार्टनर को जकड़ कर न रखें और ना ही अचानक से उन्हें अपने से दूर करें।

उतावलापन न दिखाएं
गले लगाते समय उतावलापन न दिखाएं। जल्दबाजी में हग करने के बजाए पहले अपने पार्टनर की आंखों में आंखें डालकर देखिए। फिर एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्हे हग करिए। ऐसा करने से आपका पार्टनर भी हग के लिए तैयार होगा और आपके गले लगाने से करीब आएगा।

कान में कुछ रोमांटिक बात करें
जब आप पार्टनर से गले लगे और अलग होना हो तो उनके कान में कुछ रोमांटिक बात करें।

गले में बाहें डालकर करें हग
लड़कियों को गले में हाथ डालकर हग करना पसंद होता है और लड़कों को कमर में हाथ डालकर गले लगाना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप लड़की को गले लगा रहे हैं तो उनकी कमर में हाथ डालें। वहीं अगर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड या किसी लड़के को हग करना चाहती हैं तो उनके गले में बाहें डालकर हग करें।

ये भी पढ़ें :-

UP Election 2022: आज शाम थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, 14 फरवरी को 55 विधान सभा सीटों पर होगा चुनाव

Related posts

आप भी अपना वजन जल्दी से करना चाहते हैं कम , तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगा फ़ायदा

Rahul

इन आसान तरीको कोअपना कर लगाए पढ़ाई में मन

Srishti vishwakarma

Pregnancy Diet Tips: प्रेगनेंसी के दौरान गलती से भी ना करें इन चीजों का सेवन

Neetu Rajbhar