लाइफस्टाइल featured

हैप्पी फादर्स डे: फादर्स डे को समर्पित, गूगल ने बनाया डूडल

Untitled 196 हैप्पी फादर्स डे: फादर्स डे को समर्पित, गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्ली। पिता हमारे जीवन का वो अहम हिस्सा होता है जो हमारे गम को कब खुशियों में बदल देता है हमे पता ही नही चलता। आज (17जून)पूरा विश्व पिता को समर्पित दिन फादर्स डे मना रहा है। इस मौके पर गूगल की ओर से भी डूडल बनाकर इस दिन को पिता को समर्पित किया जा रहा है। मां की तरह पिता भी अपने बच्चों की खुशी के लिए हर काम करता है। बच्चों के चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए खुद ना जाने किताने कष्ट सह लेता है।

Untitled 196 हैप्पी फादर्स डे: फादर्स डे को समर्पित, गूगल ने बनाया डूडल

कब हुई  फादर्स डे की शुरूआत 

हर साल पूरे विश्व में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रुप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि सबसे पहले फादर्स डे 19जून 1910 को मनाया गया था जिसकी शुरूआत वाशिंगटन के स्पोकेन शहर की सोनोरा डॉड ने की थी। फादर्स डे की शुरूआत के पीछे भी एक भावनातमक रुप से जुड़ी एक कहानी है जिसकी वजह से फादर्स डे की शुरूआत हुई थी।

ये भी पढ़े 9साल में हुआ था विवाह आज गूगल डूडल बनाकर कर रहा है याद
कैसे हुई फादर्स डे की शुरूआत 

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सोनोरा ने फादर्स डे की शुरूआत की थी सोनोरा की मां के गुजर जाने के बाद सोनोरा को उनके पिता ने ही बड़ा किया था सोनोरा की परवरिश उनके पिता द्रारा ही की गई थी तो इसलिए सोनोरा ने सोचा कि मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी मनाया जाए। जिससे पिता को भी मां की तरह एक सम्मान मिले। दुनिया भर में अलग अलग तरह से लोग इस दिन को मनाते है और अपने पिता को अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

ये भी पढ़े हैप्पी बर्थडे-गूगल ने डूडल बना किया केएल सहगल को याद

Related posts

मध्य प्रदेश: नामकरण की रेस, अब भोपाल का मिंटो हॉल भी हो सकता है शामिल

Neetu Rajbhar

मीराबाई चानू ने तोक्यो ओलिंपिक में खोला भारत के पदकों का खाता, जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई

Rahul

गुजरात से इस वक्त की बड़ी खबर, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा

Saurabh